Move to Jagran APP

Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस; कम हुए सक्रिय मरीज

Covid 19 Cases in India देश में कोरोना के मामले फिर बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16047 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 128261 हो गए हैं।

By Manish NegiEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 09:44 AM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 09:44 AM (IST)
Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस; कम हुए सक्रिय मरीज
देश में कोरोना वायरस के 16,047 नए मामले

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस दौरान संक्रमित होने वालों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 19,539 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 54 लोगों की मौत भी हुई है।

loksabha election banner

सक्रिय मरीज घटे

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3,546 की कमी आई है और इनकी संख्या 1,28,261 रह गई है। बता दें कि मंगलवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 31 हजार 807 थी। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.29 फीसद है।

कोरोना से इतने लोगों की गई जान

रिपोर्ट में कहा गया कि देश में अब तक कुल 4 करोड़ 35 लाख 35 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 26 हजार 826 मरीजों की जान जा चुकी है। रिकवरी रेट अभी 98.52 फीसद है।

डेली पाजिटिविटी दर 4.94 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.90 फीसद है। इसी बीच, बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 15 लाख 21 हजार 429 डोज लगाई जा चुकी है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 207.22 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 102.26 करोड़ पहली, 93.66 करोड़ दूसरी और 11.28 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

कॉर्बेवैक्‍स को मंजूरी

उधर, सरकार ने एहतियाती खुराक के रूप में बायोलॉजिकल कॉर्बेवैक्‍स (Corbevax) वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। 18 साल से अधिक उम्र के लोग यह टीका लगा सकेंगे। यह पहली बार होगा कि कोविशील्‍ड या कोवैक्‍सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने के बाद अब बूस्‍टर डोज (Booster Dose) के रूप में कॉर्बेवैक्‍स का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.