Move to Jagran APP

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, महाराष्ट्र के साथ ही डराने लगे अब दिल्ली के हालात

राजधानी दिल्ली में बढ़ता संक्रमण डराने लगा है। केंद्र शासित प्रदेश में तमाम पाबंदियां और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बावजूद संक्रमण के प्रसार पर रोक नहीं लग पा रही है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 12:37 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 12:39 AM (IST)
देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, महाराष्ट्र के साथ ही डराने लगे अब दिल्ली के हालात
देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, महाराष्ट्र के साथ ही डराने लगे अब दिल्ली के हालात

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में एक जून से पाबंदियों में ज्यादा ढील के साथ संक्रमण के और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। दिल्ली के साथ ही तमिलनाडु में नए मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में तो पहले से ही ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे। इन सबको मिलाकर देश में संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है।

loksabha election banner

रविवार को भी सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक 8,380 नए मामले सामने आए और 193 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा 1,82,143 पर पहुंच गया है, जबकि 5,164 लोगों की मौत हुई है।

लेकिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली सूचनाओं के मुताबिक रविवार को भी 210 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 89, दिल्ली में 57, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 13, बंगाल में आठ, उत्तर प्रदेश में चार, बिहार, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में दो-दो और हरियाणा व राजस्थान में एक-एक मौत शामिल है।

महाराष्ट्र-गुजरात में पहले जैसे हालात

महाराष्ट्र और गुजरात में भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों के मुकाबले रविवार को कुछ कम 2,487 नए मामले सामने आए। शनिवार को करीब तीन हजार और शुक्रवार को 27 सौ के करीब नए केस मिले थे। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,655 हो गई है। अब तक राज्य में 2,286 लोगों की इस महामारी से मौत भी हो चुकी है। वहीं गुजरात में 438 नए केस के साथ संक्रमितों की संख्या 16,794 हो गई। राज्य में अब तक 1038 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे बुरी तरह से अहमदाबाद प्रभावित हुआ है। अहमदाबाद में अब तक 12,180 संक्रमित हुए हैं और 824 लोगों की मौत हुई है।

डराने लगे दिल्ली के हालात

राजधानी दिल्ली में बढ़ता संक्रमण डराने लगा है। केंद्र शासित प्रदेश में तमाम पाबंदियां और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बावजूद संक्रमण के प्रसार पर रोक नहीं लग पा रही है। नए मामलों में रोजाना वृद्धि ही हो ही है। रविवार को 1,295 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले हैं। संक्रमितों की संख्या 19,844 हो गई है। अब तक 473 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

तमिलनाडु में भी थम नहीं रहा प्रकोप

तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को रिकॉर्ड 1,149 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,333 हो गई। केरल में भी 61 नए केस मिले हैं और आंकड़ा 1,269 पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में भी एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 110 नए मामले मिले हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 3,571 हो गई है। कर्नाटक में रिकॉर्ड 299 नए केस मिले हैं और मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर 3,221 हो गई है।

बंगाल-उत्तर प्रदेश में भी थम नहीं रहे मामले

बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। रविवार को बंगाल में रिकॉर्ड 371 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,501 हो गई। जबकि, 122 नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 7,823 पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में 105 नए केस मिले हैं और 2,446 संक्रमित हो गए हैं। 168 नए मामलों के साथ हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव 2,091 पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में 216 मामले मिले हैं और कोरोना के मरीजों की संख्या 8,831 पर पहुंच गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.