Move to Jagran APP

देश में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, 300 के पार पहुंचा आंकड़ा, 23 हुए ठीक, जानें राज्‍यों का हाल

देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। आज देशभर में 44 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें महाराष्ट्र और केरल में 12-12 नए मामले शामिल हैं। जानें पूरे देश का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 08:41 PM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 05:10 AM (IST)
देश में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, 300 के पार पहुंचा आंकड़ा, 23 हुए ठीक, जानें राज्‍यों का हाल

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में पहले की तुलना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोज दर्ज किए जाने वाले नए मामलों में भी तेजी वृद्धि हो रही है। शनिवार को देशभर में 55 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें महाराष्ट्र और केरल में 12-12 और कर्नाटक में पांच नए मामले शामिल हैं। इनको मिलाकर देश में संक्रमितों का आंकड़ा 322 पर पहुंच गया। इनमें 39 विदेशी और इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके चार लोग भी शामिल हैं। 23 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

loksabha election banner

महाराष्‍ट्र में 12 नए मामले, 64 पहुंचा आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को 12 नए मामले सामने आए। इनमें मुंबई में आठ, पुणे में दो और यवतमाल व कल्याण में एक-एक मामला सामने आया। आठ लोग विदेश से लौटे थे, जबकि तीन इनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है। इनमें तीन विदेशी हैं। राज्य के औरंगाबाद जिले में आठ सौ से ज्यादा लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है। 

केरल में 12 नए केस, 49 पहुंचा आंकड़ा

केरल में भी शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए और यह आंकड़ा 49 पर पहुंच गया है। इनमें सात विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि कासरोड में छह और कन्नूर व एर्नाकुलम जिले में तीन-तीन नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग दुबई से लौटे थे। राज्य में 228 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में और 52 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है। 

दिल्‍ली में 26 संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। अभी तक एक विदेशी समेत 26 संक्रमित केस मिले हैं। जबकि, उत्तर प्रदेश में कुल 24 मामले अब तक सामने आए हैं। दो नए केस के साथ तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। इनमें 11 विदेशी हैं। 

कोरोना को हराना है

- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोरोना से निपटने के उपायों की समीक्षा की

-तेलंगाना में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को सुबह छह से स्वैच्छिक कफ्र्यू का आह्वान किया

- मुंबई में जनता कफ्र्यू के मद्देनजर घाटकोपर व वरसोवा के बीच मेट्रो वन की सेवा भी ठप रहेगी

- महाराष्ट्र के अकोला में 22-24 मार्च तक सबकुछ बंद, आवश्यक सामान की दुकानें ही खुलेंगी

-महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना वायरस के संबध में गलत संदेश प्रसारित करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज

-नागपुर नगर निगम के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने शनिवार को कहा कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे

- महाराष्ट्र में यात्रा की जानकारी छिपाने, होम क्वारंटाइन समेत अन्य पाबंदियों के उल्लंघन पर 540 केस दर्ज किए गए हैं

- छत्तीसगढ़ में अत्यावश्यक और आपात सेवा को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर 31 मार्च तक बंद

- ओडिशा में पांच जिले और आठ शहर एक हफ्ते के लिए लॉकआउट

- इटली से निकाले गए 215 भारतीयों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव। इन सभी को आइटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है

कोरोना के मामले

महाराष्ट्र -64 (तीन विदेशी)

केरल - 49 (सात विदेशी)

उत्तर प्रदेश - 24 (तीन विदेशी)

दिल्ली - 26 (एक विदेशी)

तेलंगाना - 21 (11 विदेशी)

राजस्थान - 23 (दो विदेशी)

हरियाणा - 17 (14 विदेशी)

कर्नाटक - 20

लद्दाख - 13

पंजाब - 13

गुजरात - 14

तमिलनाडु - 6

चंडीगढ़ - 5

जम्मू-कश्मीर - 4

मध्य प्रदेश - 4

आंध्र प्रदेश - 3

उत्तराखंड - 3

बंंगाल - 3

ओडिशा - 2

हिमाचल प्रदेश- 2

पुडुचेरी - 1

छत्तीसगढ़ -1

राजस्‍थान, हरियाणा और पंजाम में ऐसे हैं हालात

राजस्थान में छह नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की सख्या 23, हरियाणा में 17, कर्नाटक में शनिवार को पांच नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 20 हो गई। पंजाब में 10 और लद्दाख में तीन नए केस मिले हैं और दोनों राज्यों में पीडि़तों की संख्या 13-13 हो गई है। 

बाकी राज्‍यों का हाल

गुजरात में शनिवार को सात नए केस मिले और राज्य में संक्रमितों की सख्या 14 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में अभी तक कुल चार मामले सामने आए हैं। इसी तरह तमिलनाडु में शनिवार को तीन नए केस मिले और राज्य में इनकी संख्या छह हो गई। आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और बंगाल में तीन-तीन केस और ओडिशा में दो मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं। चंडीगढ़ में पांच, मध्य प्रदेश में चार, हिमाचल प्रदेश में दो और पुडुचेरी व छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला अब तक सामने आया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.