Move to Jagran APP

Covid 19 Booster Dose: देशभर में आज से 18+ को लग रही है कोरोना की मुफ्त एहतियाती खुराक, 75 दिनों तक चलेगा अभियान

Corona Vaccine Booster Dose देशभर में आज कोरोना वैक्सीन की मुफ्त एहतियाती खुराक लगनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में इसको लेकर फैसला लिया था। बता दें कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 199 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है।

By Manish NegiEdited By: Published: Fri, 15 Jul 2022 08:25 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:25 AM (IST)
Covid 19 Booster Dose: देशभर में आज से 18+ को लग रही है कोरोना की मुफ्त एहतियाती खुराक, 75 दिनों तक चलेगा अभियान
आज से 18+ को लगेगी कोरोना की मुफ्त प्रीकाशन डोज

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना की रफ्तार अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के रोजाना 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। देशभर में आज से कोरोना की एहतियाती डोज (Corona Booster Dose) मुफ्त लगाई जा रही है। हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी थी।

loksabha election banner

फैसले में कहा गया था कि 15 जुलाई से 'आजादी के अमृत महोत्सव' के हिस्से के तौर पर अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। कैबिनेट के फैसले के बाद पीएम ने ट्वीट भी किया था। मोदी ने कहा था कि वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई है। ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा।

  • देश में 18-59 साल के आयुवर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक मुफ्त लगवा सकेंगे
  • देशभर में अब तक कोरोना की 199 करोड़ से ज्यादा डोज लगी
  • 101.87 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी गई
  • 92.47 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है
  • इसके अलावा, 5.12 करोड़ से ज्यादा एहतियाती खुराक भी लगाई जा चुकी है
  • 60 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी
  • 45-60 साल की आयु वर्ग के 41 करोड़ 55 लाख से ज्यादा डोज दी गई
  • 18-44 साल की आयु वर्ग के लोगों को 111.32 करोड़ से ज्यादा खुराक लगी
  • 15-17 आयु वर्ग के लोगों को 11 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी
  • 12-14 उम्र के बच्चों को 6 करोड़ 37 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

राज्यों को स्पुतनिक-वी उपलब्ध कराने के निर्देश

इसी बीच, केंद्र सरकार ने राज्यों से स्पुतनिक-वी टीका उपलब्ध करा रहे निजी टीकाकरण केंद्रों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लाभार्थियों तक दूसरी और एहतियाती खुराक के तौर पर स्पुतनिक-वी वैक्‍सीन की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने को भी कहा है।

देश में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को भी 20 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से 20,038 लोग संक्रमित हुए हैं। गुरुवार को वायरस के 20,139 मामले मिले थे। एक्टिव केस अब 1 लाख 39 हजार 73 हो गए हैं।

Koo App

#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #AmritMahotsav

View attached media content - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 15 July 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.