Move to Jagran APP

एमपी में वेब सीरीज तांडव पर विवाद जारी, मंत्री सारंग ने की ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यदि अमेजन अपने प्लेटफॉर्म से इस वेब सीरीज को नहीं हटाता है तो उसका बहिष्कार करने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान करने वाले कंपनी अमेजन की शॉपिंग वेबसाइट से कोई सामान न खरीदा जाए।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 07:31 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 07:31 PM (IST)
एमपी में वेब सीरीज तांडव पर विवाद जारी, मंत्री सारंग ने की ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग
वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप।

भोपाल, राज्य ब्यूरो। वेब सीरीज 'तांडव' में भगवान शिव और श्रीराम को लेकर दिखाए गए कथित आपत्तिजनक दृश्यों पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने और इस तरह की वेब सीरीज पर नियंत्रण के लिए ठोस कानून लाने की मांग की है। इंटरनेट मीडिया पर भी कई लोग इस वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं।

loksabha election banner

web series tandav news on bjp Hindi News and Today's Trending Topics with web  series tandav news on bjp Latest Photos and Videos - Prabhat Khabar - page 1

धार्मिक भावनाएं आहत

गौरतलब है कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि जीशान अयूब छात्र के रूप में विश्वविद्यालय में एक नाटक करते हैं। इसमें वे भगवान शिव की भूमिका अभिनीत कर रहे हैं। इस दौरान उनके संवादों को लेकर कई दर्शक आरोप लगा रहे हैं कि इनसे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

अमेजन वेब सीरीज 'तांडव' पर मचा बवाल | Investigative Journalism

मंत्री सारंग ने कहा- हिंदू देवी-देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा

मंत्री सारंग ने इस मामले पर कहा कि हमेशा से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर मजाक उड़ाया जाता है। उनका अपमान किया जाता है। यह सहन नहीं किया जाएगा। जावडेकर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज दलित विरोधी भावना और सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित 'ए सुटेबल बॉय' वेब सीरीज के भी मंदिर में फिल्माए गए एक दृश्य को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे।

'अमेजन' का बहिष्कार करने की धमकी

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यदि 'अमेजन' अपने प्लेटफॉर्म से इस वेब सीरीज को नहीं हटाता है तो उसका बहिष्कार करने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जनजागरण अभियान चलाएंगे कि देवी-देवताओं का अपमान करने वाले कंपनी अमेजन की शॉपिंग वेबसाइट से कोई सामान न खरीदा जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.