राहुल पर संसद से सड़क तक तीखा हुआ कांग्रेस का विरोध, देशव्यापी आंदोलन का किया ऐलान

वेणुगोपाल और जयराम ने कहा कि अदाणी मुद्दे पर जेपीसी से इन्कार और राहुल गांधी की बिजली की गति से खत्म की गई सदस्यता से लेकर बंगला खाली करने के नोटिस से साफ हो गया है कि मोदी सरकार धमकी प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति कर रही है।