नई दिल्ली, पीटीआई। सुप्रीम कोर्ट के कलेजियम ने सर्वोच्च अदालत में पदोन्नत करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार के नामों की सिफारिश की है। सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को इन दोनों जजों के नाम केंद्र के पास भेजे हैं। लेकिन कलेजियम में जस्टिस अरविंद कुमार के नाम को लेकर मतभेद है।मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कलेजियम के छह सदस्यों ने सर्वसम्मति से जस्टिस बिंदल के नाम की सिफारिश की है।

जस्टिस केएम जोसेफ ने जस्टिस कुमार के नाम का किया विरोध

हालांकि जस्टिस केएम जोसेफ ने जस्टिस कुमार के नाम का विरोध किया है। उनका कहना है कि उनके नाम की सिफारिश आगे चलकर भी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इस प्रस्ताव को अपलोड किया गया है। जस्टिस राजेश बिंदल का जन्म 16 अप्रैल 1960 को हरियाणा के अंबाला शहर में हुई था। जस्टिस बिंदल ने 1985 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने एक अधिवक्ता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत पंजाव व हरियाणा उच्च न्यायालय से की थी।

पांच अन्य जजों को प्रोन्नत करने की सिफारिश

इसी तरह जस्टिस अरविंद कुमार ने अक्टूबर, 2021 में गुजरात हाई कोर्टके मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली थी। इससे पहले वह कर्नाटक हाई कोर्ट में कार्यरत थे। उल्लेखनीय है कि अनुशंसित दो न्यायाधीश 13 दिसंबर, 2022 को कलेजियम द्वारा पांच अन्य जजों को प्रोन्नत करने की सिफारिश के अतिरिक्त हैं।

यह भी पढ़ें- 5G in India: कई बड़े शहरों तक पहुंची 5G सेवा, जानिए आपको कैसे मिलेगी सुविधा

यह भी पढ़ें- Fact Check: गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद के कारण हुई हिंसा की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा वायरल

Edited By: Ashisha Singh Rajput