Move to Jagran APP

सीएम कोनराड संगमा बोले- मेघालय सरकार ने शिलांग में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया

10 जुलाई से शिलांग में लॉकडाउन की अफवाह है कोई लॉकडाउन नहीं लग रहा है मेघालय सरकार

By Nitin AroraEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 08:59 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 09:04 AM (IST)
सीएम कोनराड संगमा बोले- मेघालय सरकार ने शिलांग में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया

नई दिल्ली, एएनआइ। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को 10 जुलाई से शिलांग में लॉकडाउन की अफवाहों का खंडन किया और स्पष्ट किया कि मेघालय सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'अफवाहें और फर्जी खबरें हैं कि 10 जुलाई से शिलांग में लॉकडाउन की। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेघालय सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।' स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मेघालय में अब तक 80 कोरोना वायरस मामले सामने हैं, जिनमें से 43 ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 7,42,417 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2,64,944 एक्टिव केस हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो गए हैं और 20,642 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 61.53 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,62,679 (दो लाख 62 हजार, 679) कोरोना के सैंपल टेस्ट हो गए हैं। अब तक कुल 1,04,73,771 (एक करोड़, चार लाख, 73 हजार, 771) सैंपल टेस्ट हो गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र में अब से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में दो लाख 17 हजार 121 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 89 हजार 313 एक्टिव केस हैं। एक लाख 18 हजार 558 मरीज ठीक हो गए हैं और 9250 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दिल्ली में एक लाख दो हजार 831 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 25 हजार 449 एक्टिव केस हैं। 74 हजार 217 मरीज ठीक हो गए हैं। 3165 मरीज ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु में एक लाख 18 हजार 594 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 45 हजार 842 एक्टिव केस हैं। 71 हजार 116 मरीज ठीक हो गए हैं। 1636 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में 37 हजार 550 मामले सामने आ गए हैं। इनमें 8853 एक्टिव केस हैं। 26 हजार 720 मरीज ठीक हो गए हैं और 1977 मरीजों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में 29 हजार 968 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 9514 एक्टिव केस हो गए हैं। 19 हजार 627 मरीज ठीक हो गए हैं और 827 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 23 हजार 837 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 7243 एक्टिव केस हैं। 15 हजार 790 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 804 लोगों की मौत हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.