Move to Jagran APP

क्‍लाइमेट चेंज से होने वाला आर्थिक नुकसान कोरोना महामारी की तुलना में दोगुना, फिर भी गंभीर नहीं विकसित देश

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पेरिस समझौते के तहत विकसित देशों ने कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में अहम कदम उठाने की बात कही थी लेकिन ओईसीडी की रिपोर्ट में विकसित देशों के रवैये को लेकर निराशाजनक बात सामने आई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 11:21 PM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 02:01 AM (IST)
क्‍लाइमेट चेंज से होने वाला आर्थिक नुकसान कोरोना महामारी की तुलना में दोगुना, फिर भी गंभीर नहीं विकसित देश
जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया के विकसित देश गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए 2015 में हुए पेरिस समझौते के तहत विकसित देशों ने कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में अहम कदम उठाने की बात कही थी। इसमें यह भी तय किया गया था कि अमीर देश जलवायु परिवर्तन के खतरे से बचने के लिए अन्य देशों को तकनीक और पैसा भी मुहैया कराएंगे। आर्गनाइजेशन फार इकोनामिक को-आपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) की हालिया रिपोर्ट में विकसित देशों के रवैये को लेकर निराशाजनक बात सामने आई है।

loksabha election banner

आर्थिक नुकसान महामारी से हुई क्षति से ज्‍यादा

आर्गनाइजेशन फार इकोनामिक को-आपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) की रिपोर्ट बताती है कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाला आर्थिक नुकसान कोरोना महामारी से होने वाले नुकसान की तुलना में दोगुना है लेकिन दुनिया इससे निपटने में उतनी गंभीरता नहीं दिखा रही है।

विकसित देश नहीं निभा रहे जिम्‍मेदारी

  • 100 अरब डालर सालाना की दर से 2020-25 तक खर्च का है अमीर देशों का वादा।
  • 93 से 95 अरब डालर तक सालाना ही मिलने की दिख रही उम्मीद।
  • इसमें भी बड़ा हिस्सा विकसित देश कर्ज के रूप में दे रहे हैं।
  • विकसित देशों की नीति से विकासशील देशों पर बढ़ेगा कर्ज का दबाव।

बड़ा है खतरा

एक अनुमान के मुताबिक सर्दी और गर्मी के कारण सालाना 50 लाख लोगों की मौत हो जाती है। यह दुनियाभर में असमय होने वाली मौतों के नौ फीसद से ज्यादा है। जलवायु परिवर्तन के कारण जिस तरह से मौसम में तेज बदलाव हो रहे हैं, उसे देखते हुए इससे जान गंवाने वालों की संख्या आने वाले वर्षो में और ज्यादा होने की आशंका है।

क्‍या कहते हैं आंकड़े

  • 15,000 अरब डालर का वित्तीय राहत पैकेज पिछले साल यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और जापान ने कोरोना से निपटने के लिए दिया। सालाना आधार पर यह क्लाइमेट फाइनेंस से लक्ष्य से 151 गुना है।
  • 2,000 अरब डालर के लगभग रहा है 2019 में वैश्विक स्तर पर सैन्य खर्च का बजट। यह क्लाइमेट फाइनेंस के लक्ष्य से 20 गुना है।

क्‍वाड और यूएनजीए होगी क्‍लाइमेट चेंज की समस्‍या पर बात

उल्‍लेखनीय है कि 24 सितंबर को वाशिंगटन में क्वाड शिखर सम्‍मेलन होने जा रहा है। इसके बाद न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वें सत्र के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक भी होने वाली है। इन बैठकों में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के मसले पर भी चर्चा होनी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भारत पूरी ताकत से जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाएगा। देखना होगा कि दोनों बैठकों में क्‍लाइमेट चेंज की चुनौतियों से निपटने को लेकर क्‍या रणनीति बनती है... 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.