Move to Jagran APP

CJI DY Chandrachud बोले- गणतंत्र दिवस से क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले

Supreme Court News मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी किया जाएगा। शीर्ष अदालत के फैसले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Wed, 25 Jan 2023 02:03 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 02:03 PM (IST)
CJI DY Chandrachud बोले- गणतंत्र दिवस से क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले
Supreme Court verdicts in some scheduled languages

नई दिल्ली, एजेंसी। Supreme Court Verdicts in Scheduled Languages: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (e-SCR) प्रोजेक्ट अब गणतंत्र दिवस से विभिन्न भारतीय अनुसूचित भाषाओं में शीर्ष अदालत के फैसले प्रदान करना शुरू कर देगी। जैसे ही पीठ बैठी, सीजेआई ने वकीलों से कहा कि शीर्ष अदालत गुरुवार को कुछ स्थानीय अनुसूचित भाषाओं में मुफ्त में फैसले प्रदान करने के लिए ई-एससीआर परियोजना के हिस्से को ऑपरेशनल करेगी।

loksabha election banner

1091 फैसले गणतंत्र दिवस से स्थानीय भाषाओं में मिलेंगे

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "ई-एससीआर के अलावा, अब हमारे पास स्थानीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के 1091 फैसले भी हैं, जो गणतंत्र दिवस पर उपलब्ध होंगे।" संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएं हैं। इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी शामिल हैं।

इन जगहों पर देखे जा सकेंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले

ई-एससीआर परियोजना के हिस्से के रूप में शीर्ष अदालत के फैसले सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट, उसके मोबाइल एप और राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) के निर्णय पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:

Lucknow Building Collapse: लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता की मां के बाद पत्‍नी की भी मौत, बचाव-राहत अभियान जारी

Pathaan Movie Row: रिलीज के बीच 'पठान' के खिलाफ यूपी-एमपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.