Move to Jagran APP

LAC पर विवाद के बाद चीन से साइबर हमले बढ़े, पांच दिनों में 40 हजार से ज्‍यादा बार अटैक

महाराष्‍ट्र पुलिस के मुताबिक चीन के हैकर्स ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संरचना और बैकिंग सेक्टर पर पिछले पांच दिनों में 40 हजार से अधिक साइबर हमले किए हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 09:50 AM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 09:50 AM (IST)
LAC पर विवाद के बाद चीन से साइबर हमले बढ़े, पांच दिनों में 40 हजार से ज्‍यादा बार अटैक
LAC पर विवाद के बाद चीन से साइबर हमले बढ़े, पांच दिनों में 40 हजार से ज्‍यादा बार अटैक

मुंबई, पीटीआइ। चीन की ओर से इस समय पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (वास्तविक निंयत्रण रेखा) के अलावा कई अन्‍य मोर्चों से भी हमला किया जा रहा है। इनमें से एक है चीन के हैकर्स का साइबर अटैक। महाराष्‍ट्र पुलिस के मुताबिक, चीन के हैकर्स ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संरचना और बैकिंग सेक्टर पर पिछले पांच दिनों में 40 हजार से अधिक साइबर हमले किए हैं। वहीं, गलवन घाटी में खूनी झड़प होने के बावजूद चीन अभी तक पीछे नहीं हटा है। हालांकि, मंगलवार को भारतीय सेना ने बताया कि चीन एलएसी पर भारत की मांग मानने के लिए सकारात्‍मक नजर आ रहा है।

loksabha election banner

महाराष्‍ट्र पुलिस की साइबर शाखा महाराष्ट्र साइबर के अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों को इस तरह के हमले से सतर्क रहना चाहिए और अपने आईटी सिस्टम का साइबर सुरक्षा ऑडिट कराना चाहिए। साइबर शाखा के विशेष पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने कहा कि एलएसी पर भारत-चीन की सेनाओं के बीच तनाव के बाद ऑनलाइन हमले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र साइबर ने इन प्रयासों की सूचना जुटाई और उनमें से अधिकतर चीन के चेंगदु इलाके से पाए गए।

महाराष्ट्र के साइबर अधिकारियों के मुताबिक, पिछले चार-पांच दिनों में भारतीय साइबर स्पेस के संसाधनों पर साइबर हमले के कम से कम 40,300 प्रयास हुए। इन हमलों का मकसद सेवा देने से मनाही, इंटरनेट प्रोटोकॉल को हाईजैक करना और जाल में फंसाना शामिल है। इन हैकर्स के पास करीब 20 लाख भारतीय ई-मेल आईडी होने का संदेह है।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की आड़ में हैकर्स अपना गोरखधंधा चला रहे हैं। इन दिनों एक फर्जी ई-मेल या संदेश भेजकर गोपनीय पासवर्ड या पास कोड हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। एक फर्जी ई-मेल 'एनकोव2019एटगोवडॉटइन' पाया गया है, जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के निवासियों को नि:शुल्क कोविड-19 जांच के लिए फर्जी सूचना के तौर पर भेजा जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.