Move to Jagran APP

यस बैंक गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने कपिल वधावन और धीरज वधावन को हिरासत में लिया

सीबीआई ने यस बैंक गड़बड़ी के मामले में कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) और धीरज वधावन (Dheeraj Wadhawan) को महाबलेश्‍वर से हिरासत में ले लिया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 07:40 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 07:40 PM (IST)
यस बैंक गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने कपिल वधावन और धीरज वधावन को हिरासत में लिया
यस बैंक गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने कपिल वधावन और धीरज वधावन को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, पीटीआइ। सीबीआई (CBI) ने यस बैंक (YES Bank) गड़बड़ी के मामले में डीएचएफएल के प्रमोटर्स (DHFL promoter) कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) और आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स (RKW Developers) के प्रमोटर्स धीरज वधावन (Dheeraj Wadhawan) को महाबलेश्‍वर से हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट लेने की प्रक्रिया चल रही है।

loksabha election banner

सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक, वधावन बंधु यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर एवं अन्य के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी हैं। सीबीआइ का कहना है कि बीते सात मार्च को मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। इस महीने की शुरुआत में सतारा पुलिस ने लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में दोनों को हिरासत में लिया था। दोनों को ही जिला प्रशासन ने महाबलेश्वर में आइसोलेशन में रखा था।

पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआइ ने सतारा जिला प्रशासन को लिखा था कि उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र लिए बिना वधावन सदस्यों को छोड़ा नहीं जाए। हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वधावन बंधु की मुश्किलें बढ़ने के संकेत दे दिए थे। बीते दिनों देशमुख ने कहा था कि वधावन परिवार क्‍वारंटाइन अवधि पूरी कर रहा है जिसे देखते हुए पुलिस ने ईडी और सीबीआई को उन्‍हें हिरासत में लेने के लिए सूचित कर दिया है।

उन्‍होंने यह भी कहा था कि जब तक ये लोग ईडी और सीबीआइ इन्‍हें नहीं ले जाती तब तक ये पुलिस हिरासत में रहेंगे। बीते 9 अप्रैल को पुलिस ने जबसे वधावन परिवार के सदस्‍यों को हिरासत में लिया था तब से परिवार के 22 लोग वहां के एक फार्म हाउस में थे। बताया जाता है कि लॉकडाउन के बावजूद ये लोग पांच कारों में सवार हो खंडाला से महाबलेश्‍वर के सफर पर गए थे। इस घटना के बाद सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.