CBI: हीरों के बदले कर्ज पर चोकसी के खिलाफ सीबीआइ का नया आरोप पत्र

चोकसी ने आइएफसीआइ को लगाया दोहरा चूना। हीरों की 98 प्रतिशत अधिक कीमत बताकर लिया कर्ज। सरकार ने गीतांजलि जेम्स और उसके पूर्व निदेशक व गारंटर चोकसी सरकारी मूल्यांकनकर्ता नरेंद्र झावेरी प्रदीप सी.शाह श्रेनिक शाह केयुर मेहता आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।