Move to Jagran APP

केंद्र में बनेगी भाजपा की सरकार : आडवाणी

सोनभद्र [जागरण संवाददाता]। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि आने वाला समय पार्टी का है और लोकसभा चुनाव में हमें सर्वाधिक सीटें मिलेंगी। छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा को संबोधित कर लौटने के बाद शनिवार को वह म्योरपुर हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में भाजपा की ह

By Edited By: Updated: Sun, 01 Dec 2013 09:47 PM (IST)
Hero Image

सोनभद्र [जागरण संवाददाता]। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि आने वाला समय पार्टी का है और लोकसभा चुनाव में हमें सर्वाधिक सीटें मिलेंगी। छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा को संबोधित कर लौटने के बाद शनिवार को वह म्योरपुर हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी। इसका प्रमाण पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से ही मिल जाएगा। कांग्रेस द्वारा चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने की बात पर भाजपा नेता ने कहा कि पूरे विश्व में यह परंपरा रही है कि कोई निचले स्तर का अभावग्रस्त व्यक्ति शीर्ष पर पहुंचता है तो उसे मिसाल के तौर पर देखा जाता है। उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

उदाहरण देते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का नाम लिया और कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। प्रधानमंत्री बनने में चाय बेचना बाध्यकारी नहीं। खिसकती कुर्सी के कारण कांग्रेस इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर