Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानों की शहादत पर बोले भाजपा सांसद- ये तो रोज मरेंगे आर्मी में

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 09:49 AM (IST)

    कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों की शहादत का नेपाल सिंह ने अपमान किया है।

    Hero Image
    जवानों की शहादत पर बोले भाजपा सांसद- ये तो रोज मरेंगे आर्मी में

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। देश के जवानों की शहादत पर उत्‍तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि जवान है तो जान तो जाएगी ही। कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर सवाल पूछा गया तो नेपाल सिंह ने कहा, 'ये तो रोज मरेंगे आर्मी में। कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी ना मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है तो एक ना एक तो घायल होगा ही।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सिंह ने यह भी कहा, 'कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी ना मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम ना करे, उसे उसे करवा दें।'

    विवाद के बाद मांगी माफी

    विवाद के बाद नेपाल सिंह ने सफाई देते हुए कहा, 'मैंने सेना के कोई अपमान की बात नहीं की। मुझे दुख है, माफी मांगता हूं पर मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं।' उन्‍होंने आगे कहा, 'मैंने ये बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए हैं और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि कोई गोली आए तो लगे नहीं, सिपाही का प्रोटेक्‍शन हो जाए।'

    आपको बता दें कि शनिवार रात पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसका जवाब देते हुए सेना ने भी तीन आतंकियों को मार गिराया।

    यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: आइएसआइएस की राह पर जैश-ए-मोहम्मद