Move to Jagran APP

इन भिखारियों के पास 2 मंजिला मकान, रखते हैं स्मार्टफोन; हजार रुपये रोज की कमाई

भिखारियों का जबरदस्त टशन है। भिखारियों के पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस है।

By Arti YadavEdited By: Published: Sun, 25 Feb 2018 12:22 PM (IST)Updated: Sun, 25 Feb 2018 03:05 PM (IST)
इन भिखारियों के पास 2 मंजिला मकान, रखते हैं स्मार्टफोन; हजार रुपये रोज की कमाई
इन भिखारियों के पास 2 मंजिला मकान, रखते हैं स्मार्टफोन; हजार रुपये रोज की कमाई

भिलाई, (अजमत अली)। हाल ही केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि देश के भिखारियों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित कर रोजगार-स्वरोजगार मुहैया कराया जाएगा...। आइये अब भिलाई चलते हैं। इस्पात नगरी के रूप में विख्यात छत्तीसगढ़ के इस शहर में भिखारियों का कौशल देख आप दो-तीन रात चैन से नहीं सो सकेंगे। दिमाग में बस दो ही शब्द गूंजते रह जाएंगे 'कौशल विकास'।

loksabha election banner

दबंगई से रहते हैं

भिलाई में भिखारियों का जबरदस्त टशन है, मजाल है कि कोई इनसे बदतमीजी कर ले। कुछ तो इतने दबंग हैं कि भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के क्वार्टरों पर भी कब्जा जमा रखा है। बीएसपी हॉस्पिटल परिसर स्थित हनुमान मंदिर व नगर का साईं मंदिर इस लिहाज से ज्यादा कमाई वाले स्थान माने जाते हैं। यहां बैठने वाले भिखारी काफी मालदार हैं। किसी नए भिखारी के लिए यहां जगह बनाना आसान नहीं।

बैंक-बैलेंस, मकान, गहने सब कुछ है

इन भिखारियों में से कई का अपना अच्छा खासा बैंक बैलेंस भी है। ये अपना स्टेटस भी खूब मेंटेंन करते हैं। शादी-ब्याह हो या तीज-त्योहार, इनके ठाट देखते ही बनते हैं। यहां के कई भिखारी दो मंजिला मकानों के मालिक हैं।

रखते हैं स्मार्ट फोन

स्मार्ट फोन वाले भिखारियों की संख्या भी कम नहीं है यहां। मैले-कुचैले कपड़ों व उलझे बालों वाले भिखारियों की जेबों में आम आदमी से कई गुना ज्यादा रुपए और महंगे फोन मिल जाएंगे।

ये पेशेवर भिखारी हैं

ये दरअसल पेशेवर भिखारी हैं। जो भिखारी का वेश धारण कर जमकर भीख बटोरते हैं। रोजाना 500 रुपये की कमाई बड़ी सामान्य बात है, औसतन 1200 से 1500 रुपये व मंगलवार व शनिवार को ढाई से तीन हजार रुपए तक कमाने वाले भिखारी यहां खूब मिलेंगे। एक भिखारी ने ही बताया कि यहां के बहुत से भिखारियों के पास इतने रुपए हैं कि आराम से अच्छा खा-पहन सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा करेंगे तो धंधा बंद हो जाएगा। ऐसे में यह वेशभूषा मजबूरी है।

यूनियन में रहते हैं

ये भिखारी राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड व आधार कार्ड के भी धारक हैं। इनका एक यूनियन है, जिसके बाकायदा पदाधिकारी हैं। कोई चुनाव तो नहीं होता मगर सर्वसम्मति जरूर आंकी जाती है। किसी घटना पर धड़ाधड़ मोबाइल फोन से सभी एक दूसरे से संपर्क करते हैं और देखते ही देखते तमाम भिखारी एक स्थान पर जुट जाते हैं।

सारे आंकड़े एकदम सच

भिलाई के भिखारियों के गजब कौशल की यह पूरी कहानी सौ फीसद सच है। यह दावा हम नहीं कर रहे बल्कि खुद भिलाई स्टील प्लांट ने पिछले दिनों अपने सीमा क्षेत्र में भीख मांगने वालों की जांच-पड़ताल कर यह जानकारी जुटाई है। बीएसपी के जन स्वास्थ्य अधिकारी सीनियर मैनेजर के. के. यादव ने बताया कि इस सर्वे में यह सारी बातें निकलकर आई हैं। बीएपी ने माना है कि इनमें से कुछ भिखारियों ने सेक्टर-7 में कुछ क्वार्टरों पर कब्जा भी किया हुआ है।

पहले कर्मचारी थे

युवा भिखारी सागर (परिवर्तित नाम) बताता है कि उसके पिता भी बीएसपी के नगर सेवा विभाग में काम करते थे, मगर वह भीख मांगकर बेहतर कमा रहा है। सागर के अनुसार, हनुमान मंदिर व साईं मंदिर के आसपास भीख मांगने के लिए हफ्ता देना होता है। भिलाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 से पढ़ाई करने वाला संजय (परिवर्तित नाम) टूटी-फूटी अंग्रेजी भी बोलता है।

समीप के ही हुडको क्षेत्र में उसका दो मंजिला मकान है। शनिवार और मंगलवार को हनुमान मंदिर पर संजय 2500 से 3000 रुपये कमा लेता है। इसी फेहरिस्त में राकेश (परिवर्तित नाम) का भी नाम आता है। राकेश भिलाई स्टील प्लांट के एक क्वार्टर में कब्जा कर ठाट से रहता है। दिन भर भीख मांगता है और रात मकान में गुजारता है। इसका अपना आधार कार्ड है, पोस्ट आफिस में खाता भी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.