दो साल और जारी रहेगी अटल भूजल योजना, 8220 ग्राम पंचायतों को होगा फायदा

योजना पहले 2025 तक ही चलनी थी जिसे अब कोविड के कारण विस्तार दिया गया है। सात राज्यों की 8220 ग्राम पंचायतों को इससे फायदा होगा। योजना की राष्ट्रीय संचालन समिति की बैठक में राज्यों को कई अहम सलाह दी गई।