Move to Jagran APP

HSLC Result 2019: मेघाश्री बोरा ने 99 फीसद अंकों के साथ किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

आप असम बोर्ड 10वीं के नतीजे हमारी सहयोगी वेबसाइट assam10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं।

By Manish PandeyEdited By: Published: Wed, 15 May 2019 08:05 AM (IST)Updated: Wed, 15 May 2019 09:26 AM (IST)
HSLC Result 2019: मेघाश्री बोरा ने 99 फीसद अंकों के साथ किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Assam HSLC Exam Result 2019 10वीं रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। यूपी, बिहार, और सीबीएसई बोर्ड के बाद असम बोर्ड ने भी आज 10वीं कक्षा के लिए 3.2 लाख छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आप 10वीं के नतीजे हमारी सहयोगी वेबसाइट assam10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं। मेघाश्री बोरा ने 99 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप किया है।

loksabha election banner

बता दें कि इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च में किया गया था। असम बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं को 14 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक राज्य के 857 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया था। छात्र अपने असम बोर्ड HSLC के परिणाम 2019 को देखने के लिए सीधे JagranJosh.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।

ऐसे जांचे HSLC Class 10th Result 2019

Step 1: assam10.jagranjosh.com पर जाएं ।

Step 2: HSlc Result 2019 पर क्लिक करें।

Step 3: मांगी गई जानकारी भरें।

Step 4: जानकारी दर्ज करने के बाद रिजल्ट पर क्लिक करें।

Step 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

Step 6: रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

परिणाम जानने के लिए छात्र SMS के द्वारा भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बीएसएनएल (BSNL)यूजर्स SEBA19 स्पेश रोल नंबर लिखकर 57766 पर एसएमएस (SMS)कर सकते हैं।

बता दें कि असम बोर्ड ने पिछले साल 10वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए थे। 3.57 लाख से अधिक छात्र अपने असम बोर्ड 10 वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले बोर्ड ने 30 मार्च, 2019 को एचएसएलसी परिणाम 2019 घोषित करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसका समय बदल दिया गया। SEBA के अध्यक्ष, रमेश चंद्र जैन ने कहा कि आधी रात को परिणामों की घोषणा करने का निर्णय असुविधाजनक था इसलिए इसे स्थगित कर दिया गया था। यही नहीं एसईबीए (SEBA) ने इस साल असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में छात्रों को नकल करने से रोकने लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.