Move to Jagran APP

Assam Government Jobs: असम में 30 हजार पदों के लिए 14 लाख उम्मीदवार, राज्य सरकार ने लिया अहम फैसला

असम में 21 अगस्त से 30 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा होने जा रही है। परीक्षाओं को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक बैठक की। अधिकारियों को परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिए गए हैं।

By Manish NegiEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 08:21 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 08:21 AM (IST)
Assam Government Jobs: असम में होंगी परीक्षाएं (फोटो- ट्विटर)

गुवाहाटी (असम), एजेंसी। असम में भर्ती परीक्षा (Assam Direct Recruitment Examinations 2022) होने जा रही है। भर्ती परीक्षा को देखते हुए असम सरकार ने अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ है कि जिन जिलों में परीक्षाएं होंगी वहां चार घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। बता दें कि राज्य में ग्रेड III और IV के पदों पर भर्ती की जाएगी।

loksabha election banner

परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बैठक भी की। ये बैठक परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। बैठक में जिला कलेक्टर और अन्य हितधारकों को अहम निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट कर बताया कि जिला कलेक्टरों के साथ एसओपी को साझा किया है। अधिकारियों से इनका पालन करने को कहा गया है। अधिकारियों को परीक्षा में बाधा डालने से रोकने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

25 जिलों में होंगी परीक्षाएं

गौरतलब है कि राज्य में ग्रेड III और IV के 30 हजार पदों पर भर्ती होनी है। 25 जिलों ये परीक्षाएं तीन दिन 21 और 28 अगस्त और 11 सितंबर को होगी। इन परीक्षाओं में 14 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.