Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए- असम में बुलाए बंद के पीछे क्‍या है आदिवासियों की सबसे बड़ी मांग, कब से कर रहे हैं संघर्ष

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 12:35 PM (IST)

    असम के छह आदिवासी समुदाय से मिलकर बने संगठन ने आज राज्‍य में बंद का आह्वान किया है। इनकी मांग है कि राज्‍य के छह आदिवासी समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाना चाहिए। इन्‍होंने सरकार को धमकी भी दी है।

    Hero Image
    Assam Bandh: छह आदिवासी समुदायों ने एक मंच से किया है बंद का आह्वान

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। असम में Soy Janagoshthi joutha Mancha ने आज राज्‍य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। ये मंच राज्‍य के करीब आदिवासी संगठनों से मिलकर बना है। इनमें यहां पर रहने वाले adivasi, koch-Rajbongshi, Matak, Moran, Tai-Ahom और एक अन्‍य समुदाय शामिल हैं। आपको बता दें कि राज्‍य के कुल मतदाताओं में इनका योगदान करीब 30 फीसद का है। इनकी मांग है कि उन्‍हें अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe status) का दर्जा दिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी पुरानी है मांग 

    आपको यहां पर ये भी बता दें कि इन समुदायों के लोग काफी समय से इस मांग को कर रहे हैं। अब तक उन्‍हें निराशा ही हाथ लगी है। एसजेजेएम ने राज्‍य सरकार पर आरोप लगाया गया है कि ये अब तक केवल इन समुदायों की भावनाओं से खेलता आया है। एसजेजेएम का 30 नवंबर को दिल्‍ली में भी धरना प्रदर्शन करने की योजना है। वर्ष 2014 के आम चुनाव में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने बोगाईगांव की एक सभा में इस मांग का जिक्र भी किया था।

    भाजपा ने दिया था मांग पूरी करने का भरोसा  

    वर्ष 2016 के असेंबली इलेक्‍शन में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में साफतौर पर कहा था कि यदि वो सत्‍ता में आती है तो वो केंद्र के साथ मिलकर इस मांग को पूरा करने के लिए काम करेंगे। वर्ष 2019 में लोक सभा में तत्‍कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस पर बयान देते हुए कहा था कि राज्‍य के छह आदिवासी समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को मंजूरी दे दी गई है। इस बयान के बाद सरकार ने इसको लेकर एक बिल भी सदन में रखा था। लेकिन, तब से अब तक ये निलंबित है। इस पर सरकार एक भी कदम आगे नहीं बढ़ सकी है। यही वजह है कि इन आदिवासी समुदायों के निशाने पर अब भाजपा की सरकार आ गई है।

    क्‍या भाजपा के खिलाफ जा सकते हैं ये समुदाय 

    Tai-Ahom Yuba Parishad ने ऐलान किया है कि यदि वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा ने उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया तो वो भाजपा के खिलाफ प्रचार में हिस्‍सा लेंगे। आल असम आदिवासी स्‍टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की है और आरोप लगाया है कि भाजपा की मंशा इस मांग को पूरा करने के लिए किसी बिल को पास करने की नहीं है।

    बिरसा मुंडा की जयंति 

    हालांकि, Assam Adivasi Sanmilan (SAS),ने SJjM से इस बंद को रद करने की अपील की थी, क्‍योंकि आज ही आदिवासी समुदायों के हीरो रहे बिरसा मुंडा की जयंति भी है। इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। एसएएस ने यहां तक कहा है कि जो मांग SJjM ने उठाई है वो सही है और वो इसका समर्थन करते हैं। बता दें कि बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश साम्राज्‍य के खिलाफ जंग लड़ी थी। देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यही वजह है कि बिरसा मुंडा के चित्र को संसद के म्‍यूजियम में जगह दी गई है। जून 1900 में उनका निधन हुआ था।  

    Green Energy के इस्‍तेमाल में ब्रिटेन समेत कई देशों से आगे है भारत, जानें- टाप-10 में कौन-कौन है शामिल

    विकास के नाम पर पाकिस्‍तान को निगल रहा चीन, सरकार कर रही विरधी सुरों की अनदेखी, जानें- भारत का क्‍या है रुख

    comedy show banner
    comedy show banner