Move to Jagran APP

जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान ने सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाओं में किया इजाफा

आर्मी डे के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवाने ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्‍तान की तरफ से सीजफायर उल्‍लंघन की भी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। उन्‍होंने जवानों से सतर्क रहने को कहा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 03:33 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 05:50 PM (IST)
आर्मी डे के मौके पर जनरल नरवाने ने किया खुलासा

नई दिल्‍ली (आईएएनएस)। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा है कि पाकिस्‍तान में भारतीय सीमा के नजदीक बने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड से करीब 300-400 आतंकी सीमा पार कर भारत में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। इनका मकसद घाटी में शांति भंग करना और हमले करना है। आर्मी डे के मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए जनरल ने उनसे सीमा पर और अधिक सतर्कता बरतने को कहा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सीमा पर डटे जवान दुश्‍मन को मुंह तोड़ जवाब देना बखूबी जानते हैं। उनके मुताबिक पाकिस्‍तान की तरफ से सीजफायर उल्‍लंघन के मामले करीब 44 फीसद तक बढ़े हैं। बीते 17 वर्षों में ये पहली बार देखने को मिला है कि पाकिस्‍तान ने इतना अधिक सीजफायर उल्‍लंघन किया है।

loksabha election banner

जनरल नरवाने के मुताबिक वर्ष 2019 में पाकिस्‍तान की तरफ से जहां 3168 बार सीजफायर काउल्‍लंघन किया गया था वहीं 2020 में इस तरह की घटना 4700 बार देखने को मिली। आंकड़े बताते हैं कि केवल अगस्‍त से लेकर दिसंबर तक पाकिस्‍तान ने 1551 बार सीजफायर का उल्‍लंघन किया। इसमें सबसे खास बात ये भी है कि इस तरह के सीजफायर उल्‍लंघन के मामले जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म करने के बाद अधिक तेजी से बढ़े हैं। 2018 में पाकिस्‍तान ने 1629 बार सीजफायर उल्‍लंघन किया था। 

पाकिस्‍तान आंतकियों को हर मुमकिन मदद देने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत वो आतंकियों को ड्रोन के जरिए, सुरंगों के जरिए हथियार और गोला बारूद भेजने की कोशिशों में लगा हुआ है। पाकिस्‍तान की इस तरह की कई कोशिश को भारतीय जवानों ने सफलतापूर्वक नाकाम भी किया है। जनरल नरवाने ने कहा कि भारतीय जवानों की आंखें हर वक्‍त सीमा पार से होने वाली हरकतों पर लगी रहती हैं।

उनके मुताबिक पिछले वर्ष काउंटर टेररिज्‍म ऑपरेशन के दौरान करीब 200 आतंकियों को मार गिराया गया था। उत्‍तर पूर्व की बात करते हुए कहा कि वहां पर वर्ष 2020 में सेना के सामने करीब 600 उग्रवादियों ने हथियार डालते हुए सेना के सामने आत्‍मसमर्पण किया। इसके अलावा सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के जखीरे को भी जब्‍त किया। उनके मुताबिक भारतीय जवानों को काउंटर टेररिज्‍म ऑपरेशन में जबरदस्‍त सफलता हासिल हुई है। इस दौरान सेना ने म्‍यांमार की सेना के साथ मिलकर सीमा पर बेहतर तरीके से काम किया है। उत्‍तर पूर्व कें असम राइफल्‍स और राज्‍य की सरकारें भारत की एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी को भी बखूबी अंजाम दे रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.