Move to Jagran APP

जब राहुल गांधी से झिड़की खाने के बाद बागी हो गए अजीत जोगी

कांग्रेस नेता अजित जोगी ने पार्टी छोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। जोगी जल्द ही अपने समर्थकों के साथ नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। फोन पर बातचीत के दौरान राज्यसभा का टिकट मांगने पर राहुल गांधी ने उन्हें झिड़क दिया था।

By Manish NegiEdited By: Published: Fri, 03 Jun 2016 09:12 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jun 2016 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली (विशेष संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अजीत जोगी ने बगावती तेवर पहले से तय किसी प्लान के तहत नहीं, बल्कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की झिड़की से आहत होने के बाद अपनाए हैं। राहुल ने उन्हें उस समय झिड़की लगाई, जब वह राज्यसभा का टिकट मांगने 25 मई को उनके पास दिल्ली पहुंचे थे। राहुल ने उन्हें तवज्जो नहीं देते हुए बेरुखी दिखाई।

loksabha election banner

इसके बाद जोगी ने 27 मई को राहुल से फोन पर बात की थी। उसमें भी राहुल ने उन्हें दो टूक कह दिया था कि राज्यसभा का टिकट नहीं मिलेगा। राहुल के करीबी नेताओं की मानें तो जोगी ने नाटकीय अंदाज में पार्टी उपाध्यक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। यूं हुई राहुल-जोगी में फोन पर बातचीत

राहुल : नहीं मिलेगा राज्यसभा का टिकट।

जोगी : ऐसे में पार्टी में काम कर पाना मुश्किल होगा..।

राहुल : आप तय कर लो..

दिग्विजय बोले- जो प्रत्याशी का सौदा करोड़ों रुपए में कर दे, उसका जाना ही अच्छा

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कांग्रेस छोड़ने को लेकर रायपुर से दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है। जोगी ने गुरुवार को रायपुर में कहा कि वह 6 जून को मरवाही में एक बैठक कर अपना भविष्य और राजनीतिक दिशा तय करेंगे। उधर, दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जयराम रमेश ने बयान दिया कि पार्टी में लोग आते-जाते रहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि जो व्यक्ति पार्टी के घोषित प्रत्याशी का सौदा करोड़ों रुपए में कर दे, उसका पार्टी से जाना ही अच्छा है। इन बयानों के बाद जोगी बैकफुट पर आ गए और सफाई देने लगे कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, केवल मरवाही में बैठक करने की बात कही है।

नई पार्टी बनाएंगे, 6 जून को करेंगे ऐलान : अमित जोगी

सोनिया को बताई दिल की बात

पत्रकारों से चर्चा में जोगी ने कहा कि उन्होंने अपने दिल की बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बता दी है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस रमन सरकार को नहीं हरा सकती।

नई पार्टी की भी तैयारी जारी

अरसे से उपेक्षित महसूस कर रहे और कई विवादों से घिरे जोगी अब कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। 6 जून को मरवाही बैठक में उन्होंने अपने चुनिंदा 1500 लोगों को बुलाया है। जोगी ने कहा कि मरवाही उनकी कर्मभूमि है, वहां की जनता से आज्ञा लेकर ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनसे करीब 3 हजार लोगों की बात हुई है, इनमें सभी समाज के लोग हैं। इनका कहना है कि पिछले बरसों में भ्रष्टाचार और संपदा की लूट हुई है, रमन सरकार को हटाने के लिए मेरे नेतृत्व की जरूरत है।

बघेल और सिंहदेव पर लगाए आरोप

जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए। बोले कि ये दोनों मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आगे नतमस्तक हो गए हैं। सिंहदेव ने सरगुजा में 50 एकड़ का तालाब पाटकर 150 करोड़ की जमीन बनाई है। उन्हें यह जमीन छिन जाने का डर है। भूपेश बघेल पर पाइप खरीदी में घोटाले का मामला है। साथ ही उनके मकान का भी एक मामला है। कृषि भूमि को व्यावसायिक भूमि में बदला है, यह 200 करोड़ का मामला है। रमनसिंह ने इन दोनों को चारों तरफ से घेर रखा है।

मैंने कच्ची गोली नहीं खेली

मैंने भी कच्ची गोली नहीं खेली है, मेरी गोली पक गई है। 20 साल प्रशासनिक सेवा में रहा, उसके बाद 30-35 साल से राजनीति में हूं। मैं बहुमत ला सकता हूं। -अजीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री

कांग्रेस को फायदा होगा

जोगी के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को ही फायदा होगा। अगर वह नई पार्टी बनाते हैं तो वह रमन की बी टीम होगी। अंतागढ़ टेपकांड के बाद वह और उनके पुत्र अमित जोगी बेनकाब हो गए। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी को ही रमन के हाथों बेच दिया था। भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

(साभार: नई दुनिया)

कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में अजित जोगी, कर सकते हैं नए दल का गठन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.