Covid-19 Vaccination: दोनों डोज के बाद 98 फीसद घट जाता है मौत का खतरा, पंजाब में पुलिसकर्मियों पर किया गया अध्ययन

टीके की पहली डोज ले चुके 35856 पुलिसकर्मियों में से नौ की मौत हो गई यह आंकड़ा प्रति हजार 0.25 का है। वहीं वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कुल 42720 पुलिसकर्मियों में से सिर्फ दो की मौत हुई जो प्रतिहजार 0.05 मामलों के बराबर है।