Move to Jagran APP

सीरम के CEO पूनावाला ने दिया भरोसा- कोविड टीके की आपूर्ति नहीं होगी प्रभावित, जानें अग्निकांड से कितना हुआ नुकसान

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) ने शुक्रवार को अपने मंजरी प्लांट में आग लगने से हुए नुकसान के बारे में बताया। साथ ही देश को भरोसा दिया कि वह कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को किसी भी सूरत में कमजोर नहीं पड़ने देगी।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 07:11 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 12:59 AM (IST)
सीरम के CEO पूनावाला ने दिया भरोसा- कोविड टीके की आपूर्ति नहीं होगी प्रभावित, जानें अग्निकांड से कितना हुआ नुकसान
अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि अग्निकांड की घटना से COVID-19 टीकों की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।

पुणे, एजेंसियां। कोरोना के खिलाफ कोविशील्ड नाम के टीके का उत्पादन कर रही पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) ने शुक्रवार को अपने मंजरी प्लांट में आग लगने से हुए नुकसान के बारे में बताया। साथ ही देश को भरोसा दिया कि वह कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को किसी भी सूरत में कमजोर नहीं पड़ने देगी। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि अग्निकांड की घटना से COVID-19 टीकों की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। हालांकि एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के चलते भविष्य में बीसीजी और रोटा वैक्सीन के उत्पादन पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा।

loksabha election banner

कोविड वैक्‍सीन की आपूर्ति नहीं होगी प्रभावित 

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि इस अग्निकांड के चलते कोविड वैक्‍सीन की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। कंपनी के मंजरी प्लांट (SII's Manjari plant) में जिस जगह आग लगी वहां कोई वास्तविक टीका नहीं बनाया जा रहा था। 

1,000 करोड़ से अधिक का नुकसान 

पूनावाला ने कहा कि हम भाग्यशाली थे कि घटना एक अलग इमारत में हुई। हालांकि इस अग्निकांड के चलते कंपनी (Serum Institute of India) को लगभग 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्‍होंने (Adar Poonawalla) यह भी कहा कि इस अग्निकांड का कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) के उत्पादन पर कोई असर नहीं हुआ है... ना ही मौजूदा स्टॉक को किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है। 

बीसीजी और रोटा वैक्सीन के उत्पादन पर असर 

वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ की एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) ने कहा है कि उसके मंजरी प्लांट में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से भविष्य में बीसीजी और रोटा वैक्सीन के उत्पादन पर असर पड़ेगा। कंपनी ने दोहराया कि कोविड वैक्‍सीन का उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। 

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा 

एसआइआइ के अधिकारियों ने कहा कि इस अग्निकांड से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। बीसीजी और रोटा के टीके के उत्पादन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। गुरुवार को कंपनी के मंजरी प्लांट में लगी आग में पांच मजदूरों की जान चली गई थी। कंपनी ने हर मजदूर के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

वेल्डिंग के चलते आग लगी

इस बीच, महाराष्ट्र के आबकारी और श्रममंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने एसआइआइ के पुणे प्लांट का दौरा किया और कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला से मुलाकात की। इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बिल्डिंग निर्माण के दौरान वेल्डिंग के चलते आग लगी।

मौके से नमूने जुटाए 

मामले की जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विभाग की एक टीम ने भी शुक्रवार को घटना स्थल का दौरा किया और मौके से नमूने एकत्र किए। इस घटना के कुछ देर बाद इमारत के एक अन्य हिस्से में भी आग लग गई थी। वहां छह मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.