Telangana: निजामाबाद जिले में बड़ा हादसा, कार पर गिरी खुदाई मशीन; तीन की मौत सहित चार घायल
तेलंगाना के निजामाबाद जिले में ट्रैक्टर-ट्राली पर ले जाई जा रही एक खुदाई मशीन एक कार पर जा गिरी। जिससे कार में सवार दंपत्ति सहित एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल लोग घायल हो गए हैं। (सांकेतिक तस्वीर)