Move to Jagran APP

बाहुबलियों को लगा जोर का झटका

16वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बाहुबलियों को तगड़ा झटका लगा है। अतीक अहमद, डीपी यादव, अशोक सिंह चंदेल, जितेन्द्र सिंह उर्फ बबलू, मदन भैया जैसे बाहुबली तथा बृजेश सिंह, मुन्ना बजरंगी जैसे माफिया चुनाव हार गए हैं। लेकिन मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा, अखिलेश प्रताप सिंह, श्रीभगवान शर्मा, मित्रसेन यादव, अजय राय तथा अभय सिंह जैसे लोग चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं।

By Edited By: Published: Wed, 07 Mar 2012 03:59 AM (IST)Updated: Wed, 07 Mar 2012 04:24 AM (IST)

लखनऊ [राजेन्द्र कुमार]। 16वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बाहुबलियों को तगड़ा झटका लगा है। अतीक अहमद, डीपी यादव, अशोक सिंह चंदेल, जितेन्द्र सिंह उर्फ बबलू, मदन भैया जैसे बाहुबली तथा बृजेश सिंह, मुन्ना बजरंगी जैसे माफिया चुनाव हार गए हैं। लेकिन मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा, अखिलेश प्रताप सिंह, श्रीभगवान शर्मा, मित्रसेन यादव, अजय राय तथा अभय सिंह जैसे लोग चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार सपा के 199, बसपा के 131, कांग्रेस के 120, भाजपा के 144, रालोद के 16, जदयू के 46, अपना दल के 22, पीस पार्टी के 55, बुन्देलखंड कांग्रेस के पांच, कौमी एकता दल के 13 ऐसे प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिसके खिलाफ थानों में अपराधिक मामले दर्ज थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे। परन्तु प्रदेश की जनता ने बसपा के अपराधिक मामलों में टाप टेन रहे ऐसे प्रत्याशियों में इन्द्र प्रताप, पुष्पा शर्मा, मनीष पाण्डेय, मो.अहमद अंसारी, महेश चन्द्र मिश्र, जावेद इकबाल, असलम, पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्र कुमार मिश्र, मोहम्मद ताहिर खां को नकार दिया।

loksabha election banner

अपराधिक मामलों में टाप टेन रहे कांग्रेस के उत्पल राय, अजय कुमार, कलावती, केशव बाबू, कलावती, सर्वेश कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार व्यास, मोहम्मद नईम, वीरेन्द्र कुमार और भाजपा के केशव प्रसाद, देवेन्द्र सिंह भोले, उपेन्द्र, सुरेश्वर सिंह, रामफेर, राम इकबाल, अरूण कुमार सिंह, स्वामी सच्चिदानंद, रामवीर सिंह एवं प्रेम नारायण को भी जनता ने सदन में पहुंचने नहीं दिया। पीसपार्टी से चुनाव लड़े जितेन्द्र सिंह उर्फ बबलू, अजय प्रकाश सिंह, प्रदीप, अशोक सिंह चंदेल, यश बहादुर सिंह उर्फ मोनू, जयभगवान, बिल्लू उर्फ जय सिंह, जमई खान तथा अनिल कुमार को जनता ने नकार दिया पर रायबरेली से चुनाव लड़े अखिलेश कुमार सिंह फिर चुनाव जीत गए हैं। उनके खिलाफ आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसी प्रकार जनता ने 15 अपराधिक मामलों के आरोपी मुख्तार अंसारी को मऊ विधानसभा सीट से चुनाव जिता दिया पर घोषी सीट से वह हार गये। उन्होंने कौमी एकता दल से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस दल से चुनाव लड़े रविकांत सिंह, इमरान, हीरावती, गुलफाम, अतहर जमाल लारी, मनोहर लाल, अरविंद सिंह और मेराज खान भी चुनाव हार गए हैं। इन सभी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 39 से अधिक अपराधिक मामलों के आरोपी माफिया बृजेश सिंह उर्फ अरूण कुमार सैयदराजा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। 20 से अधिक मामलों में आरोपी मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेम भी चुनाव हार गए हैं।

चर्चित बाहुबलियों के चुनाव हराने को लेकर सेवानिवृत्त डीजीपी केएल गुप्ता कहते हैं कि यदि जनता का यह रुख जारी रहा तो विधानसभा सदन में साफ सुथरी छवि के लोग ही पंहुंचेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.