'KNR ग्रुप भारत को बर्बाद करने की योजना बना रहा', कई राज्यों में होटल, स्कूल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में स्कूल एयरपोर्ट और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। राजस्थान के उदयपुर में धमकी भरी ईमेल में लिखा है कि केएनआर ग्रुप भारत को बर्बाद करने की योजना बना रहा है। देहरादून और आगरा के एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकी मिली। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले दिल्ली के स्कूल भी इन धमकियों से अछूते नहीं रहे।

जेएनएन, नई दिल्ली। ट्रेनों को पलटाने की साजिश और फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद नया सिलसिला शुरू हुआ है। सोमवार को कई एयरपोर्ट और दिल्ली के स्कूलों व होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सोमवार सुबह सबसे पहले दिल्ली के 40 स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल मिला। जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन स्कूलों की जांच की गई। इस सूची में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत दिल्ली के करीब 40 विद्यालय शामिल हैं। आगरा और देहरादून एयरपोर्ट पर भी धमकी का मामला सामने आया है।
गुरुग्राम में पांच होटलों को मिली धमकी
हरियाणा के गुरुग्राम में पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे एक ईमेल इंडी होटल को मिला। इसके बाद होटल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस से साझा की। बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने होटलों की जांच की। मगर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि यह सभी धमकी फर्जी हैं। ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।
देहरादून एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में बम की सूचना से हड़कंप
देहरादून के जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में स्थित बाथरूम में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सोमवार दोपहर 11:56 बजे एयरपोर्ट के एक्स हैंडल को टैग करके यह सूचना दी गई। इसके बाद आनन- फानन एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने पूरी टर्मिनल बिल्डिंग को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते के साथ करीब डेढ़ घंटे सघन तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट के एक्स हैंडल के जरिए रोहन सिंह नाम के व्यक्ति ने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के बाथरूम में एक काले बैग में बम होने की सूचना दी थी। मगर तलाशी में कुछ नहीं मिला।
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को मिला धमकी भरा ईमेल
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी के ईमेल पर सोमवार दोपहर धमकी भरा संदेश मिलने पर अलर्ट जारी किया गया। सीआईएसएफ और पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने परिसर का चप्पा-चप्पा छान मारा। मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। दो महीने पहले सीआईएसएफ को भी इसी तरह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि इंडिगो के अधिकारी देवराज पांडे के ईमेल पर सोमवार सुबह 11:56 बजे अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा था। इसमें लिखा था कि हमने आपके एयरपोर्ट के शौचालय में काले बैग में बम छिपा दिया है। हालांकि जांच में देहरादून की तरह यहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। साइबर क्राइम की टीमें जांच में जुटी हैं।
उदयपुर में होटल को बम से उड़ाने की धमकी
राजस्थान के उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित 'द आर्टिस्ट हाउस' होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी होटल की ऑफिशियल मेल आईडी पर रात 2:45 बजे भेजी गई। सोमवार सुबह 9:00 बजे होटल मैनेजर ने मेल चेक किया तो उसके होश उड़ गए।
मेल में भेजने वाले ने खुद की पहचान व्लाद केनर बताई। उसने होटल के आसपास पांच पाइप बम लगाने की बात लिखी। धमकी में लिखा कि बम सुबह 9:30 बजे ब्लास्ट होंगे और उनका ग्रुप 'KNR' भारत को बर्बाद करने की योजना बना रहा है। हालांकि पुलिस की जांच में कुछ भी नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।