Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनाव: सातवें चरण में 25 फीसद करोड़पति उम्मीदवार

सातवें चरण में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं और 528 का आकलन किया गया है। इनमें से 132 करोड़पति उम्मीदवार हैं।

By Sachin BajpaiEdited By: Wed, 08 Mar 2017 10:11 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव: सातवें चरण में 25 फीसद करोड़पति उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव: सातवें चरण में 25 फीसद करोड़पति उम्मीदवार

इंटरनेट डेस्क, नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बुधवार को पूरे जोर-शोर से मतदान जारी है। सियासी दलों ने इस चरण में भी करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने में रुचि दिखाई है। सातवें चरण में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं और 528 का आकलन किया गया है। इनमें से 132 करोड़पति उम्मीदवार हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी दौर में मतदान होना है, इसके चलते इस चरण की अहमियत और बढ़ जाती है। सात जिलों की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए आठ मार्च को मतदान किया जाएगा।

आइए हम जानते हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव में किन राजनीतिक पार्टियों ने कितने उम्मीदवारों को टिकट दिया है। करोड़पति प्रत्याशियों के मामले में बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे है। बसपा ने 80 फीसद करोड़पति उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने 32 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं रालोद और कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने 21 उम्मीदवार, भाजपा ने 23 और निर्दलीय ने 18 फीसद उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।
 

सातवें चरण के लिए एक नजर में करोड़पति उम्मीदवार

कुल उम्मीदवार-535

करोड़पति उम्मीदवार 132 (25 फीसद)
बसपा - 32 (80 फीसद)
भाजपा - 23 (74 फीसद)
सपा - 21 (68 फीसद)
कांग्रेस - 7 (78 फीसद)
रालोद - 7 (33 फीसद)
निर्दलीय - 18 (13 फीसद)