Move to Jagran APP

मध्‍य प्रदेश : पावर प्‍लांट का 'एश डैम' टूटने से 2 की मौत, चार लापता; फसलें तबाह

मध्‍यप्रदेश में एक पावर प्‍लांट के एश डैम (बांध) टूटने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लापता हैं। घटना स्‍थल के करीब लगी फसलें भी तबाह हो गई।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 11 Apr 2020 03:02 PM (IST)Updated: Sat, 11 Apr 2020 04:51 PM (IST)
मध्‍य प्रदेश : पावर प्‍लांट का 'एश डैम'  टूटने से 2 की मौत, चार लापता; फसलें तबाह
मध्‍य प्रदेश : पावर प्‍लांट का 'एश डैम' टूटने से 2 की मौत, चार लापता; फसलें तबाह

सिंगरौली, प्रेट्र। मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली (Singaruli) जिले में स्‍थित हर्राहवा (Harrahwa) गांव में शनिवार को निजी पावर प्‍लांट के जलाशय का एश डैम (राखड़ बांध)  टूटने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग पानी में बह गए। इससे 25 एकड़ के क्षेत्र में लगी फसल तबाह हो गई है। दूर-दूर तक मलबा फैला है। यह घटना रिलायंस की लापरवाही का नतीजा है। पावर प्‍लांट के लिए एश डैम अहम हैं। थर्मल पावर प्‍लांट के लिए एश डैम काफी अहम है। एश डैम में पावर प्‍लांट में जो कोयले जलाए जाते हैं उनकी राख को एकत्र किया जाता है। यही राख का मलबा आस-पास में फैल गया है जो काफी नुकसानदेह है।

loksabha election banner

राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने घटना के बाद ट्वीट किया कि सिंगरोली जिले में रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटने से आसपास के गांव व बड़ी संख्या में किसान भाई प्रभावित हुए है। उनकी फसलें चौपट हो गयी है, उनके घर-मकानो में मलबा भर गया है। उन्‍होंने आगे कहा कि सरकार तत्काल किसान भाइयों के नुकसान की भरपाई की व्यवस्था करे। इस पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम (एनजीटी) के अधिनियम का कहना है कि एश डैम पर्यावरण में प्रदूषण का कारण है। इसमें आर्सेनिक, सिलिका, एल्युमिनियम, पारा और आयरन जैसे भारी धातु होते हैं। इससे सांस की तकलीफ वालों को तो परेशानी होगी ही क्‍योंकि यह दमा, फेफड़े को नुकसान के साथ ही टीबी और कैंसर का भी कारण बन सकता है।

जिला मुख्‍यालय से 20 किमी दूर डिस्‍ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर केवीएस चौधरी ने बताया कि सासन अल्‍ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्‍ट (UMPP) के जलाशय में यह घटना हुई। एश डैम टूटने की यह घटना शनिवार सुबह 5 बजे टूटी। इस घटना में कम से कम 6 लोग बह गए। इस घटना में दो लोगों अभिषेक कुमार शाह (Abhishek Kumar Shah, ) व दिनेश कुमार  का शव बरामद हुआ है। सीमा कुमारी, अंकित कुमार, चुनकुमारी (Chunkumari, 27) और 28 साल के रज्‍जाद अली की तलाश जारी है।

घटना का कारण बताते हुए डिस्‍ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर ने कहा, ‘यह घटना रिलायंस (Power, which owns the plant) की ओर से गंभीर लापरवाही का नतीजा है।’ इसके खिलाफ प्रशासन की ओर से किए जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया, ‘अभी हमारी प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश करने का है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।’ फिलहाल रिलायंस पावर की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.