Move to Jagran APP

नापाक मंसूबे नाकाम! चीन से पाकिस्तान ले जाई जा रही घातक रसायन की भारी खेप जब्त, जांच में खुली पोल

सुरक्षा एजेंसियों ने चेन्नई बंदरगाह पर चीन से पाकिस्तान जा रही एक खेप जब्त की है जिसमें आंसू गैस और दंगा नियंत्रण एजेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित रसायन हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान कथित तौर पर अपने ‘सदाबहार दोस्त’ चीन की मदद से आक्रामक रासायनिक और जैविक युद्ध कार्यक्रम पर काम कर रहा है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 11 Jul 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए भेजी जा रही चीन की एक खेप को जब्त कर लिया है।