Move to Jagran APP

कांग्रेस विधायक के साथ धक्‍का-मुक्‍की, बॉडीगार्ड से भी मारपीट; PM मोदी के नारे लगाते हुए लोगों ने जमकर काटा बवाल

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। उनके बाॅडीगार्ड से मारपीट भी की गई। मामला नयानगर बरकाकाना का है। यहां रामनवमी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद भी पहुंची हुई थीं। इस दौरान विधायक के साथ बदतमीजी होने लगी। साथ ही धक्का-मुक्की कर पीएम मोदी के नारे लगाए जाने लगे।

By Dileep Singh Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 18 Apr 2024 09:31 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:31 AM (IST)
विधायक अंबा प्रसाद से तू-तू मै-मै करते लोग।

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़)। Misbehave with Amba Prasad: नयानगर बरकाकाना रामनवमी कमेटी के द्वारा दुर्गा मंडप के प्रांगण में रामनवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न अखाड़ों के लोग झांकी के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अखाड़ों के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

loksabha election banner

अंबा प्रसाद के बॉडीगार्ड से मारपीट

कार्यक्रम के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) कार्यक्रम स्थल में पहुंची। विधायक को घंटों इंतजार के बाद भी लोगों को संबोधन करने का मौका नहीं मिला। इस पर विधायक नाराज हो गईं।

इस दौरान विधायक के साथ बदतमीजी होने लगी। साथ ही धक्का-मुक्की कर मोदी (PM Modi) के नारे लगाए जाने लगे। इस दौरान निजी बाॅडीगार्ड के साथ मारपीट कर दी गई। इसमें बाॅडीगार्ड घायल हो गया।

मारपीट में घायल विधायक का निजी बाॅडीगार्ड।

FIR दर्ज कराने देर रात तक थाने में बैठी रही अंबा

विधायक अंबा प्रसाद नाराज होकर अपने बाॅडीगार्ड से कमेटी से माइक छिनने काे कहा। उसके बाद विधायक का विरोध शुरू हो गया। मामले की जानकारी हाेते ही ओपी प्रभारी अख्तर अली वहां पहुंचकर विधायक को भीड़ से अलग कर थाना ले आए।

विधायक ने घटना से नाराज होकर थाना प्रभारी पर भड़कते हुए कही की यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट दिख रहा है। प्रशासन के सामने जनप्रतिनिधि के साथ धक्का-मुक्की की गया।

घटना को लेकर देर रात तक लोगों पर प्राथमिकी करने के लिए थाने में बैठी रही। घटना को लेकर थाना प्रभारी कुुछ भी बोलने से बचते रहे। वहीं, विधायक अंबा प्रसाद से मामले को लेकर बात नहीं हो पाई है। रात 10 बजे तक विधायक अंबा प्रसाद थाने के अंदर बैठी हुईं हैं।

घटना के बाद जमी भीड़ व हथियार लहराता पुलिस।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

मामले की जानकारी मिलते ही पतरातू एसडीपीओ व अंचलाधिकारी बरकाकाना ओपी पहुंचकर विधायक अंबा प्रसाद से घटना की जानकारी ले रहे हैं। विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:

Jharkhand News: धुर्वा उप डाकघर से ढाई करोड़ की हेराफेरी का खुला राज, CBI ने दर्ज की FIR; ऐसे पार किए पैसे

'चोर मिला क्या... ?', शिकायत करने पहुंचे शिक्षक से जब पुलिस ने ही पूछ लिया सवाल; तो सन्न रह गए लोग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.