Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: हॉट सीट अनंतनाग-राजौरी के लिए महबूबा मुफ्ती, मियां अल्ताफ और जफर आज भरेंगे पर्चा

Lok Sabha Election 2024 जम्मू-कश्मीर की हॉटसीट कहे जाने वाली अनंतनाह राजौरी सीट (Anantnag Rajouri Lok Sabha Seat) के लिए पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद लारवी आज नामांकन भरेंगे। इस सीट के लिए कल यानी 19 अप्रैल अंतिम तारीख है। वहीं सात मई को इस सीट पर चुनाव होना है।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Published: Thu, 18 Apr 2024 12:10 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 12:10 PM (IST)
हॉटसीट अनंतनाग-राजौरी से महबूबा मुफ्ती, मियां अल्ताफ और जफर आज भरेंगे पर्चा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में सभी के लिए जिज्ञासा का विषय बने अनंतनाग-राजौरी (Anantnag Rajauri Lok Sabha Election) संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद लारवी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती वीरवार को अपना नामांकन जमा कराएंगे।

loksabha election banner

19 अप्रैल नामांकन की अंतिम तारीख

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की तरफ से जफर इकबाल मन्हास भी अपना नामांकन जमा कराने वीरवार को ही अनंतनाग पहुंच रहे हैं। नामांकन जमा कराने की समय सीमा 19 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर बाद समाप्त हो जाएगी। इस सीट के लिए मतदान सात मई को होगा।

फिलहाल, दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने ही इस सीट के लिए अपने नामांकन पत्र जमा कराए हैं। बता दें कि जम्मू और कश्मीर में पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला के दोनों तरफ फैला यह संसदीय क्षेत्र वर्ष 2022 में हुई परिसीमन की प्रक्रिया के दौरान अस्तित्व में आया है। इसमें जिला राजौरी-पुंछ जो जम्मू में है, के सात और अनंतनाग, कुलगाम व शोपियां के 11 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

40 फीसदी अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं मतदाता

इस क्षेत्र में मतदाताओं में लगभग 40 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग का मतदाता है। अनंतनाग-राजौरी सीट इस समय पूरे प्रदेश में सबसे प्रतिष्ठित एवं हॉट सीट मानी जा रही है, क्योंकि यह दोनों संभागों में फैली हुई है। इसी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर प्रदेश आइएनडीआइ एलांयस बिखर गया और नेकां व पीडीपी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आयी।

मियां पांच बार लड़ चुके विधानसभा चुना 

नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद लारवी पहली बार संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता है। उनके पिता और दादा भी सियासत में रहे हैं और उन्होंने भी कभी चुनाव नहीं हारा।

गुज्जर-बक्करवाल एवं पहाड़ी समुदाय के एक बड़े वर्ग के धर्मगुरू मियां अल्ताफ मूलत: जिला गांदरबल में कंगन के रहने वाले हैं,लेकिन राजौरी-पुंछ और कलगाम व अनंतनाग में गुज्जर-बक्करवाल समुदाय में उनके प्रभाव को देखते हुए ही नेकां ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

महबूबा मुफ्ती चौथी बार संसदीय चुनाव लड़ेंगी

पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती वीरवार को अनंतनाग में नामांकन पत्र जमा कराएंगी। नामांकन पत्र जमा कराने से पूर्व वह बिजबिहाड़ा स्थित अपने पिता दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर प्रार्थना करने भी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- AAP Candidates in Punjab: कोई कलाकार तो किसी को सियासत में हासिल है महारत..., पंजाब में 'आप' ने इन नेताओं को दिया मौका

उनके साथ उनकी पुत्री इल्तिजा, पीडीपी युवा इकाई के प्रधान वहीद उर रहमान पारा, पार्टी की संसदीय सलाकार समिति के अध्यक्ष सरताज मदनी, महासचिव गुलाम नबी लोन हंजूरा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरी भी रहेंगे। महबूबा चौथी बार संसदीय चुनाव लड़ने जा रही हैं।

तीन बार अनंतनाग संसदीय सीट से लड़ चुकी हैं चुनाव

इससे पूर्व वह वर्ष 2004, 2014 और 2019 में अनंतनाग संसदीय सीट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। उस समय अनंतनाग सीट में राजौरी -पुंछ के बजाय पुलवामा शोपियां व कुलगाम ही शामिल थे। महबूबा ने वर्ष 2004 और 2014 में संसदीय चुनाव जीता,लेकिन 2019 में वह हार गई थी।

पहाड़ी समुदाय से संबंधित हैं जफर इकबाल

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल मन्हास पहाड़ी समुदाय से आते हैं। वह एक सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं। वह लेखक हैं और जम्मू कश्मीर कला भाषा एवं साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर पीडीपी से शुरू किया। पीडीपी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर राज्य विधानपरिषद का सदस्य भी बनाया था। बाद में वह पीडीपी छोड़ जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का हिस्सा बन गए। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- क्या हैं मुद्दे, कितने हैं मतदाता और कैसी है तैयारी? उधमपुर सीट पर होने जा रहे चुनाव का ये है पूरा गणित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.