Move to Jagran APP

Lalu Yadav : लालू यादव ने सीट बंटवारे में कर दिया 'खेला', अपने 'स्ट्राइक रेट' के कारण चूक गई कांग्रेस?

Lalu Yadav Grand Alliance Seat Sharing In Bihar बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे का एलान होने के साथ ही लोकसभा चुनाव की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। इस सीट बंटवारे में कांग्रेस को महज 9 सीटों से संतोष करना पड़ा है। जानकार मानते हैं कि लालू यादव ने कांग्रेस के स्ट्राइक रेट को देखते हुए बड़ा खेला किया है।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Yogesh Sahu Published: Fri, 29 Mar 2024 01:21 PM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 01:21 PM (IST)
Lalu Yadav : लालू यादव ने सीट बंटवारे में कर दिया 'खेला', अपने 'स्ट्राइक रेट' के कारण चूक गई कांग्रेस?
Lalu Yadav ने सीट बंटवारे में कर दिया बड़ा 'खेला', अपने 'स्ट्राइक रेट' के कारण चूक गई कांग्रेस?

सुनील राज, पटना। राजद-कांग्रेस में भले ही समझौता हो गया हो, लेकिन राजनीति के गलियारे में यह चर्चा आम है कि राजद का भरोसा कांग्रेस से कहीं ज्यादा वाम दलों पर है।

loksabha election banner

विशेषकर भाकपा माले पर उसे कुछ ज्यादा ही भरोसा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि वाम दलों पर राजद का ज्यादा भरोसा है। उसका कारण वाम दलों का चुनाव में अच्छा स्ट्राइक रेट होना।

क्या कहते हैं कांग्रेस के आंकड़े

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुकाबले के लिए 70 सीटें प्राप्त की। उसके मात्र 19 प्रत्याशी ही सफल रहे। तब भाकपा माले 19 सीटों पर लड़कर 12 पर सफल रही।

माकपा और भाकपा भी दो-दो सीटों पर विजयी रहीं। उस वक्त महागठबंधन अपनी सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से दस सीट पीछे रह गया था।

राजद को यह मलाल आज भी साल रहा है और वह इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराता रहा है। अब नए सियासी माहौल में वह इस स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं चाहता। खास बात यह भी है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए भाकपा माले को अगिआंव सीट भी मिली है।

राजद के खाते में गईं ये 26 सीटें

लोकसभा सीट किस चरण में होगा मतदान
गया (Gaya) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
नवादा (Nawada) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
औरंगाबाद (Aurangabad) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
जमुई (Jamui) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
बांका (Banka) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
पूर्णिया (Purnia) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
अररिया (Araria) 7 मई 2024, तीसरा चरण
झंझारपुर (Jhanjharpur) 7 मई 2024, तीसरा चरण
सुपौल (Supaul) 7 मई 2024, तीसरा चरण
मधेपुरा (Madhepura) 7 मई 2024, तीसरा चरण
मुंगेर(Munger) 13 मई 2024, चौथा चरण
उजियारपुर (Ujiarpur) 13 मई 2024, चौथा चरण
दरभंगा (Darbhanga) 13 मई 2024, चौथा चरण
सीतामढ़ी (Sitamarhi) 20 मई 2024, पांचवां चरण
हाजीपुर (Hajipur) 20 मई 2024, पांचवां चरण
सारण (Saran) 20 मई 2024, पांचवां चरण
मधुबनी (Madhubani) 20 मई 2024, पांचवां चरण
पूर्वी चंपारण (East Champaran) 25 मई 2024, छठवां चरण
गोपालगंज (Gopalganj) 25 मई 2024, छठवां चरण
वैशाली (Vaishali) 25 मई 2024, छठवां चरण
बाल्मीकि नगर (Balmiki Nagar) 25 मई 2024, छठवां चरण
सिवान (Siwan) 25 मई 2024, छठवां चरण
शिवहर (Sheohar) 25 मई 2024, छठवां चरण
जहानाबाद (Jehanabad) 1 जून 2024, सातवां चरण
बक्सर (Buxar) 1 जून 2024, सातवां चरण
पाटलिपुत्र (Pataliputra) 1 जून 2024, सातवां चरण

कांग्रेस को मिलीं ये 9 सीटें

लोकसभा सीट किस चरण में होगा मतदान
किशनगंज (Kishanganj) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
कटिहार (Katihar) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
भागलपुर (Bhagalpur) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
समस्तीपुर (Samastipur) 13 मई 2024, चौथा चरण
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) 20 मई 2024, पांचवां चरण
पश्चिम चंपारण (West Champaran) 25 मई 2024, छठवां चरण
महाराजगंज (Maharajganj) 25 मई 2024, छठवां चरण
पटना साहिब (Patna Sahib) 1 जून 2024, सातवां चरण
सासाराम (Sasaram) 1 जून 2024, सातवां चरण

वामदलों को मिलीं ये 5 सीटें

लोकसभा सीट किस चरण में होगा मतदान
खगड़िया (Khagaria) 7 मई 2024, तीसरा चरण
बेगूसराय (Begusarai) 13 मई 2024, चौथा चरण
आरा (Ara) 1 जून 2024, सातवां चरण
काराकाट (Karakat) 1 जून 2024, सातवां चरण
नालंदा (Nalanda) 1 जून 2024, सातवां चरण

यह भी पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election : बिहार में महागठबंधन की सीटें फाइनल, राजद को 26 और कांग्रेस को 9, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Jitan Ram Manjhi: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीतन राम मांझी? 6 मामले में हैं आरोपी, इन गाड़ियों का रखते हैं शौक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.