Move to Jagran APP

Lakhisarai News: लखीसराय में बालू चोर गिरोह सक्रिय, किऊल नदी को खोदकर बना रहा कुआं, 15 से अधिक घाटों का बुरा हाल

Lakhisarai News Today लखीसराय के किऊल नदी घाट पर बने रेलवे पुल के आसपास नदी से बालू खनन पर प्रतिबंध है। लेकिन लखीसराय में सरकार के आदेश का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। हाल यह है कि शहर में बालू चोर गिरोह सक्रिय होकर शहरी क्षेत्र में विद्यापीठ चौक से लेकर कबैया तक किऊल नदी के 15 से अधिक घाटों पर अवैध बालू खनन कर रहे हैं।

By Mukesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 17 Apr 2024 02:28 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 02:28 PM (IST)
Lakhisarai News: लखीसराय में बालू चोर गिरोह सक्रिय, किऊल नदी को खोदकर बना रहा कुआं, 15 से अधिक घाटों का बुरा हाल
लखीसराय में बालू चोर गिराह सक्रिय (जागरण)

 संवाद सहयोगी, लखीसराय। Lakhisarai News: नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र अंतर्गत किऊल नदी घाट और किऊल नदी पर बने रेलवे पुल के आसपास नदी से बालू खनन पर प्रतिबंध है। लेकिन, लखीसराय में सरकार के आदेश का पालन हो रहा है या नहीं इसे देखने वाला कोई नहीं है। हाल यह है शहर में बालू चोर गिरोह सक्रिय होकर शहरी क्षेत्र में विद्यापीठ चौक से लेकर कबैया तक किऊल नदी के 15 से अधिक घाटों पर अवैध बालू खनन कर रहे हैं।

loksabha election banner

बालू चोर किऊल नदी की खोदाई कर घाट को मौत का कुआं बना दिया है। मंगलवार को जागरण टीम ने शहर के पुरानी बाजार महावीर स्थान घाट से नया बाजार सूर्यनारायण घाट तक की जब पड़ताल की तो पाया कि किऊल नदी घाट पर बालू चोर अवैध खनन कर बालू का भंडारण किए हुए हैं और उसे बोरी में भरकर ठेला और साइकिल से ढुलाई कर रहा है।

जब मीडिया कर्मी और कैमरा को देखा तो बालू चोर भाग खड़े हुआ। शहर में बालू के इस अवैध कारोबार से स्थानीय पुलिस अनजान है। खनन विभाग को इससे कोई मतलब भी नहीं है। 

जुगाड़ से बालू खनन कर करते भंडारण

पड़ताल में यह सामने आया कि किऊल नदी घाट पर बालू चोर पहले नदी में उस जगह की तलाश करते हैं जहां बालू है। फिर उसकी खोदाई कर घाट किनारे बालू का भंडारण करते हैं। इसके बाद प्लास्टिक बोरी में भरकर बालू की बिक्री शहर के विभिन्न मोहल्लों में करते हैं।

शहर के पुरानी बाजार में लखीसराय प्रखंड मुख्यालय के सामने किऊल नदी, जिला परिषद लखीसराय निरीक्षण भवन के सामने किऊल नदी, महावीर स्थान घाट, नगर परिषद कार्यालय के नजदीक छगनलाल माहेश्वरी घाट, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सटे पथला घाट, नया बाजार में सूर्यनारायण घाट, कबैया घाट से सबसे अधिक अवैध बालू खनन की जाती है।

खुलेआम ठेला और साइकिल से होती है बालू की चोरी

खास बात है कि इन घाटों पर सुबह पांच बजे से बालू चोर भंडारण किए गए बालू की ढुलाई शुरू कर देते हैं। मंगलवार को भी शहर में खुलेआम ठेला और साइकिल से बालू चोरी कर मुख्य बाजार के रास्ते जाते नजर आए।  

वहीं लखीसराय के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि  शहर में किऊल नदी घाट से अवैध बालू खनन करने की किसी को इजाजत नहीं है। इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध बालू खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। हमने बालू लोड एक ठेला भी जब्त किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। किसी भी हाल में अवैध बालू खनन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

 यह भी पढ़ें

Bihar Politics: ओवैसी कर रहे थे रैली, इधर बिहार में कांग्रेस ने कर दी सेंधमारी; इस नेता ने AIMIM का छोड़ा साथ

Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.