Move to Jagran APP

Rajasthan Teacher Vacancy: खुशखबरी, राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों के पदों पर होगी नियुक्ति, सरकार ने दी मंजूरी

Rajasthan Teacher Vacancy अगर आप राजस्थान में रहते हैं और टीचिंग के फील्ड में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल राजस्थान सरकार ने हाल ही में 31000 ग्रेड- III शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 12:02 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 12:31 PM (IST)
Rajasthan Teacher Vacancy: खुशखबरी, राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों के पदों पर होगी नियुक्ति, सरकार ने दी मंजूरी
Rajasthan Teacher Recruitment 2020: राजस्थान सरकार टीचिंग के फील्ड

Rajasthan Teacher Vacancy: अगर आप राजस्थान में रहते हैं और टीचिंग के फील्ड में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल राजस्थान सरकार ने हाल ही में 31,000 ग्रेड- III शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार अगर आप भी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) के माध्यम से भरने की अनुमति दी है।राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा। #Rajasthan

loksabha election banner

वहीं इस संबंध में जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘बड़ी राहत: राज्य सरकार ने 31 हज़ार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को दी मंज़ूरी, रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की होगी भर्ती। 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंज़ूरी दी गयी है इनमे से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ट सहायक के 282 पद शामिल किये गए हैं।

 बता दें कि सरकार ने साल 2020-21 के बजट में कुल 53,000 पदों को भरने की अनुमति दी है। इनमें से 41,000 पद शिक्षा विभाग के थे। इसके साथ ही, राज्य भर के स्कूलों में 2,489 अस्थायी पदों को मंजूरी दी गई है। इन पदों में हेडमास्टर के 104 पद, सीनियर शिक्षक के 1,692, शिक्षक के 411 और जूनियर सहायक के 282 पद शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.