Move to Jagran APP

North Central Railway Recruitment 2022: उत्तर मध्य रेलवे RRC प्रयागराज ने शुरू किए 1664 अप्रेंटिस के लिए आवेदन

North Central Railway Recruitment 2022 उत्तर मध्य रेलने के प्रयागराज आगरा और झांसी डिविजनों में 1664 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) प्रयागराज ने आज 2 जुलाई 2022 से शुरू कर दी है जो कि 1 अगस्त तक चलेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 11:16 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 11:17 AM (IST)
North Central Railway Recruitment 2022: उत्तर मध्य रेलवे RRC प्रयागराज ने शुरू किए 1664 अप्रेंटिस के लिए आवेदन
एनसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल, rrcpryj.org पर आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। North Central Railway Recruitment 2022: रेलवे अप्रेंटिसशिप के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के रेल भर्ती प्रकोष्ठ (RRC), प्रयागराज ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरआरसी प्रयागराज द्वारा 28 जून 2022 को जारी भर्ती अधिसूचना (सं. RRC/NCR/01/2022) के अनुसार, प्रयागराज, रांची और आगरा डिविजिनों में कुल 1664 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। इन ट्रेड में वेल्डर (जीएण्डई), आर्मेचर वाइंडर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर (जनरल), मेकेनिक (डीएसएल), इंफॉर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, प्लंबर, ड्राफ्सट्समैन (सिविल), स्टेनोग्राफर (हिंदी व अंग्रेजी), वायरमैन, क्रेन, एमएमटीएम, मल्टीमीडिया एण्ड वेबपेज डिजाइनर, हेल्थ सैनिट्री इस्पेक्टर और मेकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन सिस्टम शामिल हैं।

loksabha election banner

North Central Railway Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी डिविजनों में 1666 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट, rrcpryj.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 अगस्त 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारो को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

एनसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड लिंक

एनसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन लिंक

North Central Railway Recruitment 2022: योग्यता मानदंड

RRC प्रयागराज अप्रेंटिस भर्ती 2022 अधिसूचना के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल/मैट्रिक) परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड मंआ उम्मीदवारों को आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2022 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष के अधिक नहीं होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए RRC प्रयागराज अप्रेंटिस भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.