नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ, झपहाँ, मुजफ्फरपुर (बिहार) में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवीएस सीआरपीएफ, झपहाँ, मुजफ्फरपुर (बिहार) द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 26 और 27 फरवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश
केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, झपहाँ, मुजफ्फरपुर (बिहार) द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में जाने से पहले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। उम्मीदवार अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर केवीएस सीआरपीएफ, झपहाँ, मुजफ्फरपुर (बिहार) की ऑफिशियल वेबसाइट, crpfjhaphan.kvs.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से पहुंच सकते हैं। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों को सत्यापन के लिए साथ लेना जा होगा। उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए टीए/डीए देय नहीं होगा।
केवीएस सीआरपीएफ, झपहाँ, मुजफ्फरपुर रिक्तियों के विवरण यहां देखें
इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म
इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) –हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान।
- प्राइमरी टीचर (पीआरटी)
- कंप्यूटर अनुदेशक
- खेल प्रशिक्षक
- नर्स
- काउंसलर
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप