Move to Jagran APP

International Women's Day 2021: महिला दिवस पर जानें सरकारी नौकरियां जो हैं फीमेल कैंडीडेट्स के लिए बेस्ट, आवेदन इसी माह में

International Womens Day 2021 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के मौके पर आज उन सरकारी नौकरियों के लिए बारे में जानते हैं जिनके लिए आवेदन या भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी खोजने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 09:11 AM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 09:25 AM (IST)
International Women's Day 2021: महिला दिवस पर जानें सरकारी नौकरियां जो हैं फीमेल कैंडीडेट्स के लिए बेस्ट, आवेदन इसी माह में
इन नौकरियों के लिए मार्च 2021 में आवेदन किये जा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। International Women's Day 2021: आज, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। वर्ष 1921 में से हर वर्ष ‘इंटरनेशनल वूमेन्स डे’ 8 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम ‘वूमेन इन लीडरशिप: एचिविंग ऐन इक्वल फ्यूचर इन अ कोविड-19 वर्ल्ड’ घोषित किया गया है। वर्ष 2020-21 में विश्व भर में फैली कोरोना महामारी से लड़ने में लड़कियों एवं महिलाओं की भूमिका एवं आने वाले समय में महिलाओं के लिए समान अवसर दिये जाने को समर्पित इस वर्ष की थीम के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2021 को फीमेल के लिए उल्लेखनीय बनाये जाने की अपील की गयी है।

loksabha election banner

वैसे तो महिलाएं आज पुरुषों के समान ही हर क्षेत्रों में काम कर रही हैं और नेतृत्व कर रही हैं। फिर भी कई ऐसी नौकरियां होती हैं, जिन्हें आमतौर पर महिला उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त माना जाता है। तो आइए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के मौके पर आज उन सरकारी नौकरियों के लिए बारे में जानते हैं जिनके लिए आवेदन या भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी खोजने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इन नौकरियों के लिए मार्च 2021 में आवेदन किये जा सकते हैं।

सम्बन्धित खबर - National Women's Day in India: राष्ट्रीय महिला दिवस पर जानें इसका इतिहास और कब हुई शुरुआत

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान में यंग कंपनी सेक्रेट्री की भर्ती

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई), नई दिल्ली ने’कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सेंटर (सीआरसी) में एग्जीक्यूटिव के पदों पर तैनाती के लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईसीएसआई के पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 13 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पूरा विवरण यहां देखें

दिल्ली में स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) और अन्य पदों की भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी) और अन्य के कुल 1809 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 मार्च से उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। पूरा विवरण यहां देखें

उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल की भर्ती

उत्तर प्रदेश के ऐडेडे जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यपकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जो कि 17 मार्च तक चलेगी। उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की वेबसाइट, updeled.gov.in पर 17 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पूरा विवरण यहां देखें

बिहार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग में विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूरा विवरण यहां देखें

उत्तर प्रदेश में 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने राज्य के विभिन्न ऐडेड कॉलेजों में कुल 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूरा विवरण यहां देखें

हरियाणा में पीजीटी के 534 पदों के लिए आवेदन 18 मार्च तक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-संस्कृत (PGT-Sanskrit) के 534 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 18 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। उम्मीदवार वेबसाइट, adv12021.hryssc.in पर जाकर जल्द अप्लाई कर सकते हैं। पूरा विवरण यहां देखें

241 ग्रेजुएट टीचर की भर्ती, 10 मार्च तक करें आवेदन

डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम ने ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2021 है। यहां देखें पूरा विवरण

केंद्रीय विद्यालयों में हो रहे हैं वॉक-इन-इंटरव्यू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.