IBPS Clerk Recruitment Form 2021: बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी पाने का अंतिम मौका आज, 7,858 पद के लिए जल्द करें आवेदन

IBPS Clerk Recruitment Form 2021इस साल आईबीपीएस ने क्लर्क रिक्तियों को दो बार संशोधित किया है। पहले आईबीपीएस ने आईबीपीएस के प्रतिभागी बैंक में र्क्लक पदों की कुल संख्या 5830 रिक्तियों की घोषणा की थी जिसे दूसरे संशोधन के बाद बढ़ाकर 7858 कर दिया गया था।