एजुकेशन डेस्क। CRPF Recruitment 2023: डायरेक्टरेट जनरल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Directorate General, Central Reserve Police Force ) ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पद बंपर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से 9212 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 मार्च 2023 से सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 तक चलेगी। अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट
crpf.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह एग्जाम 1 से 13 जुलाई, 2023 के बीच होगा। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जून से 25 जून, 2023 के बीच जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के अलावा, भर्ती प्रक्रिया में PST, और PET, टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
ये हैं अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 27 मार्च, 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-25 अप्रैल, 2023
कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा- 1 जुलाई, से 13 जुलाई, 2023
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र- 20 से 25 जून 2023
वैकेंसी डिटेल्स
जारी अधिसूचना के मुताबिक, रिक्तियों की कुल संख्या (राज्यवार विभाजित) 9,212 है। इनमें से 9,105 पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
सीआरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को10वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करनी चाहिए।
ये होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।