Move to Jagran APP

Independence Day 2022: मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में शान से लहराया तिरंगा, लोगों ने दी झंडे को सलामी

मुजफ्फरपुर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया । इसी तरह से समस्तीपुर सीतामढ़ी शिवहर पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण मधुबनी आदि जिलों में झंडोत्तोलन किया गया।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 12:10 PM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 12:10 PM (IST)
Independence Day 2022: मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में शान से लहराया तिरंगा, लोगों ने दी झंडे को सलामी
कहा, समस्तीपुर जिला प्रगति की राह पर अग्रसर है। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, आनलाइन डेस्क। भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में ध्वजारोहण किए गए। यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडिय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां डीएम प्रणव कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इससे पहले उन्होंने एसएसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुजफ्फरपुर के साथ ही साथ समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण से भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की सूचना मिल रही है।

loksabha election banner

समस्तीपुर में उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ सोमवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। शान से तिरंगा लहरा रहा है। मुख्य समारोह पटेल मैदान में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने झंडारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के साथ परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों को याद किया। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला प्रगति की राह पर अग्रसर है। कई विकासात्मक कार्य हो चुके हैं और कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने जिले वासियों से जिले के विकास एवं अमन चैन कायम रखने के लिए सहयोग की अपील की। बीएमपी, बिहार पुलिस, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट एवं गाइड ने भी परेड में हिस्सा लिया।

इसके बाद समाहरणालय पर भी जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया। पुलिस लाइन में एसपी हृदयकांत, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ आरके दिवाकर, जिला परिषद कार्यालय पर जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी, नगर निगम कार्यालय पर नगर आयुक्त विभूति कुमार चौधरी, नगर थाना में थानाध्यक्ष अरूण राय, सदर अंचल पुलिस कार्यालय में अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, महिला थाना में थानाध्यक्ष पुष्पलता ने झंडोत्तोलन किया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम आलोक अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कुलपति डॉ कृष्ण कुमार, शिक्षा भवन पर डीईओ मदन राय, कृषि भवन पर डीएओ विकास कुमार, प्रेस क्लब पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी, माता चंद्रकला हॉस्पिटल में डा. डीके शर्मा ने झंडारोहण किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.