Move to Jagran APP

Hemant Soren: हेमंत सोरेन के मामले में आया नया मोड़! जिस 8.86 एकड़ जमीन के लिए हुई गिरफ्तारी उसके कागजात...

ईडी ने अफसर अली उर्फ को भी सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन का जाली दस्तावेज बनाने के मामले में गत वर्ष 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही वह रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। मंगलवार को उसे ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया। ईडी को 22 अप्रैल तक रिमांड पर उससे पूछताछ की अनुमति मिली है।

By Dilip Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 16 Apr 2024 09:46 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 09:46 PM (IST)
Hemant Soren: हेमंत सोरेन के मामले में आया नया मोड़! जिस 8.86 एकड़ जमीन के लिए हुई गिरफ्तारी उसके कागजात...
हेमंत सोरेन के मामले में आया नया मोड़! जिस 8.86 एकड़ जमीन के लिए हुई गिरफ्तारी उसके कागजात...

राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren ED Case बरियातू की 8.86 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश मामले में अब ईडी ने जाली दस्तावेज तैयार करने वाले अफसर अली उर्फ अफ्सू खान को गिरफ्तार किया है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी है।

loksabha election banner

अफसर अली बरियातू के मिल्लत कालोनी, संगम टेलर के समीप का निवासी है। इससे पहले, ईडी ने अफसर अली के खास सहयोगी बरियातू निवासी सद्दाम हुसैन को नौ अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने अफसर अली उर्फ अफ्सू खान को भी सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन का जाली दस्तावेज बनाने के मामले में गत वर्ष 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही वह रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। मंगलवार को उसे ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया। ईडी को 22 अप्रैल तक रिमांड पर उससे पूछताछ की अनुमति मिली है।

अफसर अली व सद्दाम हुसैन के बीच डेढ़ साल में 3000 बार बातचीत

जमीन दलाल अफसर अली उर्फ अफ्सू खान व सद्दाम हुसैन के बीच जनवरी 2021 से अगस्त 2022 तक करीब 3000 बार बातचीत हुई है। इसी प्रकार अफसर अली का फैयाज के साथ जनवरी 2021 से फरवरी 2023 तक 2759 बार, तल्हा खान से 2474 बार, इम्तियाज अहमद से 1347 बार बातचीत हुई है।

जनवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक अफसर अली ने प्रदीप बागची से 1248 बार तथा प्रेम प्रकाश के सहयोगी राजदीप कुमार से जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 तक 608 बार बातचीत की है। प्रदीप बागची ने अगस्त 2021 से अक्टूबर 2022 तक मोहम्मद सद्दाम हुसैन से 108 बार व तल्हा खान से मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच 83 बार बातचीत की है।

राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने फरवरी 2021 से सितंबर 2022 के बीच तल्हा खान से 48 बार बातचीत की है। प्रदीप बागची ने इम्तियाज अहमद को 15 लाख, तल्हा को छह लाख, ग्रीन ट्रेडर को 10 लाख, अफसर अली को 14.80 लाख, अफसर अली की पत्नी विसमिल्ला खातुन के खाते में 5.50 लाख, तल्हा खान को दो बार में क्रमश: 4.40 लाख व 5.85 लाख स्थानांतरित किया है।

बना रखे थे ढेर फर्जी रबर स्टांप

ईडी को आरोपितों के ठिकानों से बड़ी संख्या में फर्जी रबर स्टांप मिले थे। इसमें अंचल अधिकारी कांके, रजिस्ट्रार एश्योरेंस आफ कोलकाता, एडवोकेट हाई कोर्ट कोलकाता, एडिशनल रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस कोलकाता और द एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार आफ कोलकाता के रबर स्टांप शामिल थे।

निलंबित आईएएस छवि रंजन का है खास सहयोगी

भूमि घोटाले में गिरफ्तार अफसर अली रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आइएएस अधिकारी छवि रंजन का खास सहयोगी है। वह रिम्स में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत था। उसने ही सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन का फर्जी कागजात प्रदीप बागची के पक्ष में तैयार किया था।

ईडी की पूछताछ में पूर्व में उसने रांची के अलग-अलग मौजा की 143.46 एकड़ जमीन का फर्जी डीड तैयार करना स्वीकारा था है। ये सभी जमीन गाड़ी मौजा, बैठा, बोड़ेया, बूटी, कोकर, बड़ागाईं, नेवरी, संग्रामपुर, रांची, बरियातू व दुबलिया मौजा की हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: 'झारखंड का जल-जंगल-जमीन...', Kalpana Soren ने आदिवासियों संग की चर्चा, कर दी ये अपील

ये भी पढ़ें- Kalpana Soren: क्‍या हेमंत की पत्नी कल्‍पना बनने जा रही हैं झारखंड की अगली CM? चंपई सोरेन ने क्लियर कर दिया सबकुछ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.