Move to Jagran APP

Punjab Haryana High Court: नैना और पांच विधायकों की सदस्यता रद करने के मामले में 25 अप्रैल को होगी सुनवाई

Haryana Politics News अभय सिंह चौटाला ने दल-बदल कानून के अंतर्गत विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी। ममले को लेकर अब हाई कोर्ट ने 25 अप्रैल तारीख हियरिंग के लिए चुनी है। मामले में अभय चौटाला की तरफ से जवाब दायर कर नैना चौटाला व अन्य की सदस्यता रद करने के फैसले को सही ठहराया गया है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 17 Apr 2024 08:55 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 08:55 AM (IST)
Punjab Haryana High Court: नैना और पांच विधायकों की सदस्यता रद करने के मामले में 25 अप्रैल को होगी सुनवाई
Haryana Politics: नैना व पांच विधायकों की सदस्यता रद करने के मामले में 25 अप्रैल को होगी हियरिंग

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Politics: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने जेजेपी नेता नैना चौटाला व अन्य चार विधायकों की विधानसभा के स्पीकर द्वारा उनकी सदस्यता रद करने के खिलाफ याचिका पर बहस 25 अप्रैल को तय की है।

loksabha election banner

अभय चौटाला ने दायर किया जवाब

इस मामले में अभय चौटाला की तरफ से जवाब दायर कर नैना चौटाला व अन्य की सदस्यता रद करने के फैसले को सही ठहराया गया है। 13वीं विधानसभा में नैना ने स्पीकर द्वारा उनकी सदस्यता रद करने को चुनौती दी है।

याचिका में आरोप लगाया गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर फैसला सुनाया है। इन विधायकों ने विस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद अभय सिंह चौटाला ने दल-बदल कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी।

इन विधायकों में नैना चौटाला भी शामिल थी, जो जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला की मां है। इसके अलावा राजदीप फौगाट, अनूप धानक, पिरथी नंबरदार और नसीम अहमद को स्पीकर द्वारा अयोग्य करार दिया गया था।

चार न ज्वाइन की थी जेजेपी

बता दें कि पहले ये सभी इनेलो के विधायक थे, लेकिन बाद में इनमें से चार ने जेजेपी और एक ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। तत्कालीन स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने एक शिकायत पर चार विधायकों को अयोग्य करार दिया था।

यह भी पढ़ें- Haryana News: क्या कद्दावर नेताओं की वजह से कांग्रेस के लिए उम्मीदवार घोषित करना हो रहा चुनौती? पढ़ें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें- UPSC Result: टैक्सी चालक के बेटे ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, देशभर में पाई इतनी रैंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.