Move to Jagran APP

कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, माफिया के चंगुल से छूटी जमीन पर 22 साल बाद बनेगा पार्क

Kanpur News कानपुर के कल्याणपुर स्थित इन्क्लेव आवासीय योजना में नगर निगम ने माफिया से 2177 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई है। 22 साल बाद नगर निगम खाली कराई जमीन पर पार्क विकसित करने जा रहा है। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के करीब 50 लाख की लागत से तैयार होने वाले इस पार्क के निर्माण की नींव रखी जाएगी।

By rahul shukla Edited By: Abhishek Pandey Published: Tue, 16 Apr 2024 09:04 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 09:04 AM (IST)
कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, माफिया के चंगुल से छूटी जमीन पर 22 साल बाद बनेगा पार्क
कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, माफिया के चंगुल से छूटी जमीन पर 22 साल बाद बनेगा पार्क

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर स्थित इन्क्लेव आवासीय योजना में नगर निगम ने माफिया से 2177 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई है। 22 साल बाद नगर निगम खाली कराई जमीन पर पार्क विकसित करने जा रहा है। मार्निंग वाकर के टहलने, लोगों के घूमने और बच्चों के खेलने के हिसाब से पार्क को विकसित किया जाएगा।

loksabha election banner

चुनाव आचार संहिता खत्म होने के करीब 50 लाख की लागत से तैयार होने वाले इस पार्क के निर्माण की नींव रखी जाएगी। इसके लिए उद्यान विभाग खाका तैयार करा रहा है, जिससे आधा दर्जन मुहल्लों को एक पिकनिक स्पाट के रूप में स्थल मिल जाएगा। परिवार के साथ यहां आकर शाम को आनंद ले सकेंगे।

पूर्व महापौर अनिल शर्मा ने अपने कार्यकाल में वर्ष 2002 में इनक्लेव योजना विकसित की थी। इसमें पार्क की जगह भी रखी गई थी। इस बीच लोगों ने कब्जा करके बेचना शुरू कर दिया। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू किया।

नगर निगम इन्क्लेव जन कल्याण विकास समिति का गठन करके लड़ाई शुरू की। अभी कई लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसको लेकर भी नगर निगम में लगातार आवाज उठा रहे है।

वहीं जमीन खाली कराने के लिए क्षेत्रीय लोग लगातार अफसरों के दरवाजे खटखटाते रहे। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने पिछले दिनों नगर निगम टीम भेजकर अवैध कब्जा गिरवाकर जमीन पर कब्जा ले लिया। साथ ही अस्थायी बाउंड्रीवाल बनाकर नगर निगम ने बोर्ड भी लगा दिया है।

उद्यान अधीक्षक डा वीके सिंह ने बताया कि पार्क के लिए खाका तैयार कर इसकी डिजाइन तैयार करेंगे। मार्निंग वाकर और परिवार के साथ पिकनिक मनाने आने वालों के हिसाब से इसे विकसित किया जाएगा। बच्चों के लिए एक कार्नर में झूले लगाए जाएंगे। बैठने के लिए बैंच, आधुनिक लाइट, सबमर्सिबल पंप और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इससे कल्याणपुर, पनकी, आवास विकास केशवपुरम, आंबेडकर नगर समेत आसपास के मुहल्ले के लोगों को भी इस पार्क का लाभ मिलेगा।

जनता बोली

पार्क विकसित हो जाएगा तो आसपास के लोगों को भी एक घुमने का स्थान मिल जाएगा। साथ ही आवासीय योजनाओं में कई लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई है उसको कराया जाए और अन्य समस्याओं का निस्तारण हो।

विपिन कुमार सिन्हा, अध्यक्ष नगर निगम इन्क्लेव जन कल्याण विकास समिति

पार्क की जमीन को खाली कराने के लिए इन्क्लेव वालों ने बढ़ा संघर्ष किया है तब जाकर जमीन खाली हुई है। पार्क बन जाएगा तो एक खूबसूरत स्थान हो जाएगा। साथ ही लोगों की रजिस्ट्री भी की जाए।

संजीव मिश्र, महामंत्री नगर निगम इन्क्लेव जन कल्याण विकास समिति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.