Move to Jagran APP

Haryana News: 29 मार्च को इस वजह से पूर्व सीएम मनोहर लाल करेंगे पानीपत का दौरा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 तारीख को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां पर वह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव के चलते युवा वर्ग में विशेष उत्साह दिख रहा है। जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि जिले में 870 मतदान केंद्र हैं। सभी पर बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख काम कर रहे हैं।

By Ram kumar Edited By: Monu Kumar Jha Published: Thu, 28 Mar 2024 01:57 PM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2024 01:57 PM (IST)
Haryana News: 29 मार्च को इस वजह से पूर्व सीएम मनोहर लाल करेंगे पानीपत का दौरा
Panipat News: 29 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे पूर्व सीएम।

जागरण संवाददाता, पानीपत। भाजपा (Haryana BJP) जिला कार्यालय जीटी रोड में जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करनाल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक एवं घरौंडा से विधायक हरविन्द्र कल्याण ने की। जिला प्रभारी उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट व शहरी विधायक प्रमोद विज भी पहुंचे।

loksabha election banner

विधायक हरविन्द्र कल्याण (MLA Harvinder Kalyan) ने कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) 29 मार्च को शुक्रवार को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में 30 मार्च को समालखा में पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को, इसराना में दूसरे कार्यकर्ता सम्मेलन को और पानीपत ग्रामीण में तीसरे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण व भाजपा के अन्य पार्टी पदाधिकारी।

कल्याण ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सलूजा को पानीपत ग्रामीण, वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश नांगरू को इसराना विधानसभा क्षेत्र, वरिष्ठ नेता मेघराज गुप्ता को समालखा विधानसभा क्षेत्र और वरिष्ठ नेता विनोद छोक्कर को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कब होगी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कर दिया क्लियर; इन नामों का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते युवा वर्ग में विशेष उत्साह दिख रहा है। क्योंकि मनोहर सरकार ने भर्तियों में पूरी पारदर्शिता अपनाते हुए प्रतिभाशाली युवकों को नियुक्तियां प्रदान की हैं। जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि जिले में 870 मतदान केंद्र है। इन सभी मतदान केंद्रों पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख कार्य कर रहे हैं।

जिले में 187 शक्ति केंद्र बनाए गए हैं और इन शक्ति केंद्रों के अध्यक्ष अपने-अपने क्षत्रों के मंडल अध्यक्षों को साथ लेकर इन मतदान केंद्रों का दौरा भी कर रहे हैं।इस मौके पर पूर्व मेयर अवनीत कौर, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, रोशन लाल माहला, रघुनाथ कश्यप, डा. हेमा रमन, विजय जैन, नवीन भाटिया, मनीष जावा, चांद भाटिया, सुनील, कृष्ण आर्य, राममेहर मलिक, धर्मपाल जागलान, तरुण गांधी, देवेंद्र दत्ता, संदीप दहिया, देव मलिक, टेकराम मराठा, गजेन्द्र सिंह, सुरेश गुंबर ओम दत्त आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: अरविंद केजरीवाल को लेकर ये क्या बोल गए दुष्यंत चौटाला? कांग्रेस को लेकर कहा ये उनका अंतिम चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.