Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, सफलता में मिलेगी मदद

UPTET 2021 Exam उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देते रहें। इसके साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें ताकि वे प्रश्नपत्रों को हल करने की स्पीड को बढ़ा सकें जिससे उन्हें परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल करने में आसानी होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 05:12 PM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 11:04 PM (IST)
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, सफलता में मिलेगी मदद
यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, उम्मीदवार बनाएं रखें नजर

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPTET 2021 Exam: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बतौर शिक्षक पद पर नियुक्ति की राह देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद खास है। अब से कुछ दिन बाद यानी कि 23 जनवरी, 2022 को उनकी यूपीटीईटी परीक्षा होनी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास एग्जाम देने के लिए बेहद कम समय बचा है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर अंतिम समय में वे उम्मीदवार कैसे परीक्षा की तैयारी करें, जिससे परीक्षा में उन्हें सफलता मिल सके।

loksabha election banner

UPTET 2021 Exam: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन- 7 अक्टूबर 2021

यूपीटीईटी परीक्षा 2022 एप्लीकेशन ओपनिंग और क्लोजिंग डेट- 7 से 26 अक्टूबर 2021

यूपीटीईटी एडमिट कार्ड- 12 जनवरी 2022

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की नई तारीख- 23 जनवरी 2022

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा आंसर की- 27 जनवरी 2022

यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट- 25 फरवरी 2022

इन बातों का रखें ध्यान 

उम्मीदवारों को UPTET परीक्षा के लेटेस्ट पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार महत्वपूर्ण विषयों को रिवाइज्ड करें।इसके अलावा, यूपीटीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को उन सेक्शन को अधिक समय दें जिनमें आप अधिक मजबूत हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आप परीक्षा की समय अवधि का ठीक ढंग से उपयोग कर सकते हैं।

याद रखें कि प्रत्येक विषय के लिए एक सेक्शन समय सीमा है और कोई सेक्शनवार कट-ऑफ नहीं होगी तो आपका काम बस अपने स्कोर को अधिकतम करना है,इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देते रहें। इसके साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें, ताकि वे प्रश्नपत्रों को हल करने की स्पीड को बढ़ा सकें।

उम्मीदवारों परीक्षा देते वक्त अधूरे प्रश्नों को पढ़ने और गलत उत्तर देने से बचने की आवश्यकता है, इसलिए जरूरी है कि प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और जांचें कि क्या पूछा जा रहा है।

यूपीटीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी याद रखें कि कोई सेक्शन कट-ऑफ नहीं है, लेकिन गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी तो इसलिए कोशिश है कि आपका काम बस अपने स्कोर को अधिकतम करना है, हालांकि आप कर सकते हैं। इसलिए, परीक्षा के दौरान पेपर हल करते समय अपनी स्पीड और सटीकता बनाए रखने का प्रयास करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.