Move to Jagran APP

UPSSSC PET 2021 Analysis: पहले शिफ्ट की परीक्षा आसान, देखें प्रश्नों की लिस्ट, मेरिट हाई होने की उम्मीद

UPSSSC PET 2021 Analysis बात करें पहले शिफ्ट की तो यूपी पीईटी परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों को ज्यादातर उम्मीदवारों ने आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का माना। पहली शिफ्ट की यूपी पीईटी परीक्षा में सम्मिलित हुए ज्यादातर उम्मीदवारों ने 90 प्रश्न तक हल करने के दावा किया।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Tue, 24 Aug 2021 12:19 PM (IST)Updated: Tue, 24 Aug 2021 01:00 PM (IST)
UPSSSC PET 2021 Analysis: पहले शिफ्ट की परीक्षा आसान, देखें प्रश्नों की लिस्ट, मेरिट हाई होने की उम्मीद
प्रतिक्रियाओं के आधार पर विभिन्न परीक्षा विशेषज्ञों मानना है कि परीक्षा के लिए मेरिट काफी हाई रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - UP PET परीक्षा कैसिंल होने और पर्चा लीक होने की खबरें अफवाह, UPSSSC जल्द ही जारी करेगा 'आंसर की'

loksabha election banner

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSSSC PET 2021 Analysis: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज, 24 अगस्त 2021 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में करने जा रहा है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। यूपी पीईटी 2021 परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे गये थे और हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित था। बात करें पहले शिफ्ट की तो यूपी पीईटी परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों को ज्यादातर उम्मीदवारों ने आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का माना। पहली शिफ्ट की यूपी पीईटी परीक्षा में सम्मिलित हुए ज्यादातर उम्मीदवारों ने 90 प्रश्न तक हल करने के दावा किया। उम्मीदवारों के अनुसार जीएस के प्रश्न काफी आसान थे। इसी प्रकार करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को उम्मीदवारों ने आसान माना। जहां रीजनिंग को उम्मीदवारों ने ईजी बताया तो वहीं मैथ को कुछ कठिन स्तर का माना।

उम्मीदवारों द्वारा साझा किये गये UP PET शिफ्ट 1 कुछ प्रश्न

  1. यमुना नदी की लम्बाई कितनी है?
  2. पृथ्वी से सबसे नजदीक ग्रह कौन है?
  3. इंडिया ने किन-किन देशों को कोविड-19 वैक्सीन दी है?
  4. भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है?
  5. अगर आरबीआई सीआरआर घटाता है तो उसका क्या प्रभाव होता है?
  6. आरबीआई के पहले गवर्नर कौन थे?
  7. जुड़वा ग्रह कौन हैं?
  8. FEMA को फुल फॉर्म क्या है?
  9. ब्लीचिंग पाउडर का केमिकल फॉर्मूला क्या है?
  10. तेल, दही, पनीर और मक्खन में अलग कौन है?
  11. पिछड़ा आयोग संविधा के किस अनुच्छेद में है?
  12. पंचायती राज किसी भाग में दिया गया है?
  13. शिक्षा का अधिकार किस आर्टिकल से सम्बन्धित है?
  14. विवो का ब्रांड अम्बेस्डर किसे बनाया गया है?
  15. नेपाल से जुड़े राज्य कौन-कौन से हैं?
  16. गंगा, गोदावरी, कृष्णा और ब्रह्मपुत्रा में से कौन-कौन हिमालय से निकलती हैं?
  17. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
  18. सार्क का मेंबर इनमें से कौन नहीं है?
  19. काजीरंगा से एक प्रश्न।
  20. 100 रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?

मेरिट हाई होने की उम्मीद

UPSSSC की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के पहले शिफ्ट के उम्मीदवारों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर विभिन्न परीक्षा विशेषज्ञों मानना है कि परीक्षा के लिए मेरिट काफी हाई रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे में जबकि ज्यादातर उम्मीदवार प्रश्नों को आसान लगा, संभव है कि उनके अधिकतम प्रश्न सही हों, ऐसे में हाई स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिये जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.