Move to Jagran APP

UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: उत्तराखण्ड हाई स्कूल में सुशांत ने और इंटर में तनु ने किया टॉप, देखें लिस्ट

UBSE 10th 12th Toppers List 2023 उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) द्वारा हाई स्कूल और इंटर के टॉपर्स की घोषणा आज यानी वीरवार 25 मई 2023 को कर दी गई है। हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalPublished: Thu, 25 May 2023 09:53 AM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 11:32 AM (IST)
UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: उत्तराखण्ड हाई स्कूल में सुशांत ने और इंटर में तनु ने किया टॉप, देखें लिस्ट
UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: हाई स्कूल, इंटर मेरिट लिस्ट ubse.uk.gov.in पर देखें।

UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) द्वारा हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के परिणाम आज यानी वीरवार, 25 मई 2023 को सुबह 11 बजे घोषित कर दी गई। इसके बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in के साथ-साथ JagranJosh.com पर देखा जा सकते हैं। इसके साथ ही यूबीएसई द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2023 भी जारी गई है। इस लिस्ट के माध्यम से जान सकते हैं कि हाई स्कूल के यूपीबीएसई 10वीं टॉपर्स 2023 और इंटरमीडिएट के यूबीएसई 12वीं टॉपर्स 2023 कौन-कौन हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें - LIVE UBSE 10th, 12th Result 2023: उत्तराखंड हाई स्कूल, इंटर रिजल्ट घोषित, ऐसे करें बुकमार्क

UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: उत्तराखण्ड बोर्ड टॉपर्स की घोषणा

उत्तराखण्ड बोर्ड हाई स्कूल टॉपर्स लिस्ट 2023 और यूबीएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2023 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट, ubse.uk.gov.in पर दोनों ही कक्षाओं के लिए जारी UBSE मेरिट लिस्ट 2023 में स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के नाम, रोल नंबर और मार्क्स जान सकते हैं।

UBSE हाई स्कूल टॉपर्स लिस्ट 2023

  • रैंक 1 - बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी, 99 प्रतिशत अंक,
  • रैंक 2 - एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के आयुष रावत और एसवीएमआईसी रुद्रपुर के रोहित पांडे ने संयुक्त रूप से 98.80 प्रतिशत अंक
  • रैंक 3 - बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम की शिल्पि और तुलाराम राजाराम विद्यामंदिर काशीपुर के शौर्य ने संयुक्त रूप से 98.60 प्रतिशत अंक

UBSE इंटर टॉपर्स लिस्ट 2023

  • रैंक 1 - सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक
  • रैंक 2- जीजीआईसी चिन्यालीसौड़ की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंक
  • रैंक 3 - सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज के राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंक

UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: उत्तराखण्ड बोर्ड से ये हैं पिछले साल के टॉपर

दूसरी तरफ बात करें अगर पिछले साल के उत्तराखण्ड बोर्ड टॉपर्स की तो गत वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिल्सवाल ने 99.00 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, इंटरमीडिएट में एसवीएमआइसी मायापुर हरिद्वार की दिया राजपूत ने 97.00 फीसदी अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया था। दोनों की कक्षाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है-

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल टाप 10 टापर्स

  • 1. मुकुल सिल्सवाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 99.00
  • 2. आयुष अवस्थी एसजीएसएसएस बह्मखाल उत्तरकाशी 98.60
  • 2. आयुष जुयाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 98.60
  • 3. रबीना कोरंगा वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 98.40
  • 4. शिवांशी साहू पीएनपीएचएस विकासनगर देहरादून 98.20
  • 5. सोनी वीएएसएसएस खादरी श्यामपुर देहरादून 98.00
  • 6. समीक्षा एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी 97.80
  • 6. नितिन बिष्ट एमजीजीएसवीएमआइसी बेलानी रुद्रप्रयाग 97.80
  • 7. तनुजा एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी 97.60
  • 8. कुमकुम चौबे वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 97.20
  • 8. अभय उपाध्याय केवीआइसी गरुड़ बागेश्वर 97.20
  • 8. विशेष कुमार पीपीटीआइसी जसपुर यूएस नगर 97.20
  • 9. राजकमल प्रसाद वीआइसी रानीधारा रोड अल्मोड़ा 97.00
  • 10. देवराज बीएचएसवीएम कंडी छाम टिहरी गढ़वाल 96.80
  • 10. दीपिका एफएफएलएसवीएसबीजीआइसी भनोली अल्मोड़ा 96.80
  • 10. देवेश सिंह आएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर यूएस नगर 96.80

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट इंटरमीडिएट

  • 1. दिया राजपूत एसवीएमआइसी मायापुर हरिद्वार 97.00
  • 2. अंशुल बहुगुणा एसपीवीएमआइसी गोपेश्वर चमोली 96.80
  • 3. सुमित सिंह मेहता वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 96.60
  • 3. दर्शित चौहान आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर 96.60
  • 4. विवेक दिवाकर यूएचाआइसी काशीपुर 96.40
  • 5. विपिन सिंह एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसोर उत्तरकाशी, 96.20
  • 5. आसना अंसारी आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर, 96.20
  • 5. शालिनी टीएसएसबीवीएमआइसी काशीपुर 96.20
  • 5. वर्णदीप कौर सैनी आरसीएसएसवीएमआइसी जसपुर 96.20
  • 6. मोहित जोशी आदर्श भारती इंटर कालेज बनूसी खटीमा 96.00
  • 7. आसना दुर्गा माडर्न इंटर कालेज मंगलौर हरिद्वार 95.60
  • 7. सागर पुरोहित जीएमआइसी थराली चमोली 95.60
  • 7. कमल बिष्ट जीआइसी अल्मोड़ा 95.60
  • 8. श्रेया चौधरी आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर 95.40
  • 9. अमन बिष्ट एसपीवीएमआइसी गोपेश्वर चमोली 95.20
  • 9. खुशी, टीएसएसबीवीएमआइसी काशीपुर 95.20
  • 10. मोहित जोशी आरकेएएसवीएमआइसी खटीमा 95.00

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.