Move to Jagran APP

TS ICET Results 2019: एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित, icet.tsche.ac.in पर करें चेक

TS ICET Results 2019 काकतीय यूनिवर्सिटी वारंगल ने तेलंगाना राज्य इंटीग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्‍ट (TS ICET 2019) का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 09:32 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2019 09:19 AM (IST)
TS ICET Results 2019: एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित,  icet.tsche.ac.in पर करें चेक
TS ICET Results 2019: एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित, icet.tsche.ac.in पर करें चेक

हैदराबाद, जेएनएन। TS ICET Results 2019  काकतीय यूनिवर्सिटी, वारंगल ने तेलंगाना राज्य इंटीग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्‍ट (TS ICET 2019) का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। तेलंगाना ICETका रिजल्ट अब परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। कुल 90.20% छात्रों ने तेलंगाना आईसीईटी 2019 को पास किया है।

loksabha election banner

ICET के रिजल्‍ट की घोषणा का इंतजार कर रहे MBA और MCA के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं।

नवीनतम अपडेट के अनुसार, ICET रिजल्‍ट 2019 को हैदराबाद में TSCHE कार्यालय में आयोजित एक प्रेस मीट में घोषित किया गया। घोषणा के दौरान TSCHE के अध्यक्ष प्रो. टी पपीरेड्डी, काकतीय यूनिवर्सिटी के कुलपति आर सयाना और ICSET के संयोजक प्रो. चौ. राजेशम मौजूद रहे। जो उम्मीदवार TS ICET की प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर और जरूरी विवरण भरकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।  

इससे पहले TS ICET 2019 की प्रारंभिक आंसर की 31 मई 2019 को ऑफशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 3 जून 2019 तक TS ICET की प्रारंभिक आंसर की पर अपनी आपत्तियां देने की अनुमति दी गई थी। TS ICET रिजल्‍ट 2019 के साथ अंतिम आंसर की आज घोषित होगी।

काकतीय विश्‍वविद्यालय स्कोरकार्ड के रूप में TS ICET रिजल्‍ट 2019 घोषित करेगा। डिटेल जैसे उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार का रोल नंबर, ओवर ऑल / सेक्‍शनल स्कोर, उम्मीदवार का रैंक TS ICET रिजल्‍ट 2019 के स्कोरकार्ड शामिल किया जाएगा।

TS ICET रिजल्‍ट 2019 को कैसे करें चेक
-ऑफि‍शियल वेबसाइट - icet.tsche.ac.in पर जाएं।
-‘Results’ के टैब पर क्लिक करें।
-अपना हॉल टिकट नंबर, रजिस्‍ट्रेशन नंबरऔर जन्‍मतिथ‍ि को भरें।
- आपकी स्‍क्रीन पर 2019 का स्‍कोर कार्ड पीडीएफ फार्मेट में दिखाई देगा।
-भविष्‍य के लिए रिजल्‍ट का डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.