नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। राजस्थान संगणक भर्ती परीक्षा 2021 और ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2021 में सम्मलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने संगणक (Computer) सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के अनौपचारिक ‘आंसर की’ कर दिए हैं। बोर्ड मंगलवार, 4 जनवरी 2022 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार RSMSSB कंप्यूटर एग्जाम 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किए गये लिंक से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि RSMSSB संगणक भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2021 किया था।
इस लिंक से करें राजस्थान संगणक परीक्षा 2021 के ‘आंसर की’
8 जनवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज
RSMSSB ने कंप्यूटर एग्जाम 2021 प्रोविजिनल ‘आंसर की’ को जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों से इन ‘आंसर की’ पर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा ‘आंसर की’ पर आपत्ति हो तो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट वीरवार, 6 जनवरी 2021 को दोपहर 1 बजे से शनिवार, 8 जनवरी 2022 की रात 11.59 बजे तक उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आपत्ति ऑनलाइन सबमिट करते समय उन्हें प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
इस लिंक से देखें कंप्यूटर ‘आंसर की’ नोटिस
VDO अप्लीकेशन करेक्शन 19 जनवरी तक
दूसरी तरफ, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 और 27 दिसंबर 2021 को किया था। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अब RSMSSB वीडीओ ‘आंसर की’ 2021 का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, बोर्ड ने राजस्थान वीडीओ भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार का एक और मौका दिया है। RSMSSB द्वारा 4 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार पूर्व में सबमिट किए गए अपने ऑनलाइन अप्लीकेशन में करेक्शन 10 जनवरी से 19 जनवरी 2022 की रात 11.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग-इन करके कर पाएंगे।

इस लिंक से देखें VDO अप्लीकेशन करेक्शन नोटिस
a